पिता ने बच्ची की हत्या का कारण राजनीतिक षड्यंत्र बताया
Advertisement
3 साल की बच्ची की हत्या, स्कूल में मिली लाश
पिता ने बच्ची की हत्या का कारण राजनीतिक षड्यंत्र बताया बच्ची की मां पंचायत से निर्दलीय सरपंच चुनाव लड़ने वाली है जैंतगढ़/ बड़बिल : चंपुआ थानांतर्गत काट करंजिया पंचायत के ससांग गांव निवासी रजत नायक की तीन वर्षीय पुत्री का शव ससांग यूपीएमई स्कूल के रसोई घर से बरामद मामले में रविवार को जिला साइंटिफिक […]
बच्ची की मां पंचायत से निर्दलीय सरपंच चुनाव लड़ने वाली है
जैंतगढ़/ बड़बिल : चंपुआ थानांतर्गत काट करंजिया पंचायत के ससांग गांव निवासी रजत नायक की तीन वर्षीय पुत्री का शव ससांग यूपीएमई स्कूल के रसोई घर से बरामद मामले में रविवार को जिला साइंटिफिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने जांच की. वहीं चंपुआ पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की गुत्थी सुलझने का दावा कर रही है. बच्ची के पिता रजत नायक ने कहा की मेरी पत्नी सोना सेना (निर्दलीय विधायक की टीम ) पंचायत चुनाव में सरपंच की प्रत्याशी है. इसके लिए हम मकर के बाद नॉमिनेशन फाइल करने जाने वाले थे. विरोधियों ने मेरी बेटी की हत्या कर हमें चुनाव से दूर रखने का प्रयास किया है.
ज्ञात हो कि रजत नायक और उनकी पत्नी शुक्रवार को बेटी को घर पर छोड़ चंपुआ मकर के लिए खरीदारी करने गए थे. रात आठ बजे दोनों घर को लौटे, तो घर पर बेटी नहीं थी. रजत और उसकी पत्नी ने सोचा कि बेटी मामा घर को गयी होगी. मामा घर पास ही है. शनिवार की सुबह मामा घर में बेटी नहीं मिलने पर रजत ने चंपुआ थाना में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया. दोपहर वे घर को लौटे तो स्थानीय लोगों ने कहा उनकी बेटी स्कूल के रसोई घर में दीवार के सहारे मृत बैठी मिली है. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement