21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नृत्य-संगीत के साथ मनी स्कूल की वर्षगांठ, पुरस्कृत

चक्रधरपुर : निर्मला इंगलिश मीडियम स्कूल की 46वीं वर्षगांठ रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक के कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. समारोह का उदघाटन स्कूल की प्राचार्या स्निग्धा चटर्जी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर स्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया, जिसमें आइटी परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रांजल, आशफा, सबा एवं […]

चक्रधरपुर : निर्मला इंगलिश मीडियम स्कूल की 46वीं वर्षगांठ रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक के कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. समारोह का उदघाटन स्कूल की प्राचार्या स्निग्धा चटर्जी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर स्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया, जिसमें आइटी परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रांजल, आशफा, सबा एवं सेजल, स्टेट टॉपर मयंक शाह, जिला टॉपर शंकर महतो को सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य रूप से विद्यालय की मंजू प्रमाणिक, चंद्रानी सिन्हा, गुलनाज बेगम, गजाला परवीन, अंजना अधिकारी, अमित सेन, रूपाली राय चौधरी, मो शोएब, पार्वती महतो, टी कविता,

केया चक्रवर्ती, अनुपमा सिंह, सुष्मिता ज्योतिष, अमृता जायसवाल, सरवत उरूज, आफरीन अनवर, सीमा तिवारी, साई कुमार, रघुराज पाल, सीमा प्रसाद, बी सरिता, अमिताभ चटर्जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

बच्चों ने समा बांधा : स्कूल की वर्षगांठ पर बच्चों ने एक से बढ़कर नृत्य-संगीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसमें संगीता, श्रुति, सिमरन, भूमि, गीतिका, प्रिया, नंदनी, रीतु, मनीश्री ने भाग लिया. इसके बाद ‘लकड़ी की काठी’ गीत पर नन्हें बच्चों ने सबका मन मोह लिया, जिसमें सृष्टि, लिपिका, सामिया, प्रतिभा, खुशबू कुमारी, रक्षा, प्रगति, खुशबू गागराई, अनुष्का, पांछी, काजल, परिणीता, प्रियंका ने बेहतरीन प्रस्तुति दी. स्नेहा श्याम रीवाल ने एकल नृत्य की. ‘छोटी सी प्यारी सी नन्हीं सी’ गीत पर परिणीता, प्रियंका, रिद्धी, इंदिरा, प्रलिभा, प्रगति, खुशबू ने भाग लिया. वहीं नाटक में अदिति, अरशी, खुशी, आतिया, तंजीला एवं अलबेला सजन ने, ‘आओ रे गीत’ पर नंदिनी, मनीश्री, रितु दास, कविता पाठ श्रृष्टि व बिपिका के अलावा सोमनाथ, उद्दितांगशा, तसकीन, वैभव, रूपाली, शगुफ्ता, सना तैयबा, प्रियंका, नीकिता खीरवाल, वैभव, तसकीन, सोमनाथ, उद्दितांगशा, रिया, श्रद्धा, रौशनी, निशात, मंजरी, कृष्णा, स्निग्धा, बबीता, श्रेया, सुरभि, रिद्धी, जायमा, पुनिया, अायुश ठाकुर, सूरज ने अपनी प्रस्तुति दी. सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
मां रंकिणी की पूजा कर मांगी सुख-शांति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें