7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदगांव. मुर्गा उड़ा कर ग्रामीणों ने मनाया कुकड़ा उड़ा पर्व

बंदगांव : हुडांगदा पंचायत के भरणडीहा गांव में कुकडा उड़ा पर्व धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. पर्व का शुभारंभ पुजारी सिदियु गागराई एवं राम गागराई ने गांव की सुख-शांति की कामना को लेकर मां रंकणी देवी की पूजा कर की. इसके पश्चात ग्रामीण गाजे-बाजे के साथ माघे की गीत […]

बंदगांव : हुडांगदा पंचायत के भरणडीहा गांव में कुकडा उड़ा पर्व धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. पर्व का शुभारंभ पुजारी सिदियु गागराई एवं राम गागराई ने गांव की सुख-शांति की कामना को लेकर मां रंकणी देवी की पूजा कर की. इसके पश्चात ग्रामीण गाजे-बाजे के साथ माघे की गीत पर नाचते-गाते हुए नकटी तथा महतो देवगांव के समीप पूजा स्थल पर पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान एक लकड़ी के स्तूप पर खड़ा होकर मुर्गा को उड़ा कर कुकडा उड़ा पर्व का आगाज किया गया.

मान्यता है कि आज के दिन लकड़ी के स्तूप पर खड़ा होकर मुर्गा, बकरा आदि फेंकने पर गांव-घर में सुख-शांति रहती है. इस अवसर पर सभी लोगों ने एक-दूसरे को माघे पर्व की बधाई दी. पूरे कार्यक्रम में पुरुष के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पर्व को सफल बनाने में मुख्य रूप से बहाराम हेंब्रम, पूर्व मुखिया मिथुन गागराई, दौड़ाय जोंको, गोमा गागराई, सुनील बोदरा, बागुन गागराई, सुखराम गागराई, मराय हेंब्रम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें