चक्रधरपुर के असनतलिया के दो बिचौलिये को शोकॉज
Advertisement
बिना स्वीकृति लाभुक की भूमि पर खोदा जा रहा डोभा
चक्रधरपुर के असनतलिया के दो बिचौलिये को शोकॉज पूछताछ के बाद दोनों बिचौलियों पर होगी प्राथमिकी चाईबासा : चक्रधरपुर के आसनतलिया में डोभा निर्माण में गड़बड़ी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां लाभुक को पता नहीं कि उसकी जमीन पर किस विभाग व किस मद से डोभा खोदा जा रहा है. जबकि मशीन से […]
पूछताछ के बाद दोनों बिचौलियों पर होगी प्राथमिकी
चाईबासा : चक्रधरपुर के आसनतलिया में डोभा निर्माण में गड़बड़ी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां लाभुक को पता नहीं कि उसकी जमीन पर किस विभाग व किस मद से डोभा खोदा जा रहा है. जबकि मशीन से डोभा खोदने का कार्य जारी था. डोभा को स्वीकृति भी नहीं मिली थी. मामले में दो बिचौलियों को प्रशासन ने चिह्नित किया है. डोभा खुदवा रहे आसनतलिया के सुदर्शन बोदरा और पारस बोदरा को प्रशासन ने नोटिस भेजा है. बाद में मनरेगा से डोभा निर्माण दिखाकर राशि निकासी की योजना थी. जवाब मिलने के बाद दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
मशीन से डोभा निर्माण पर एफआइआर : डीडीसी
डीडीसी सीपी कश्यप ने बताया कि आसनतालिया के दोनों बिचौलियों को शोकॉज किया गया है. इसके जवाब के बाद दोनों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. सभी बीडीओ को मशीन से डोभा की खुदाई करने पर एफआइआर कराने का निर्देश दिया गया है. बीडीओ कार्रवाई नहीं करते हैं, तो प्रशासन बीडीओ पर कार्रवाई करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement