10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलमेट पहनने के लिए ‘यमराज’ ने किया सजग, दिया गुलाब

चक्रधरपुर में चला यातायात जागरूकता अभियान चक्रधरपुर : जिला परिवहन विभाग की अोर से बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चक्रधरपुर में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान एसबीआइ शाखा के समीप स्वयंसहायता समूह के सदस्यों द्वारा वाहन चालकों को यातायात के नियम बताये गये. साथ ही जमशेदपुर के शंकर कुमार ने यमराज […]

चक्रधरपुर में चला यातायात जागरूकता अभियान

चक्रधरपुर : जिला परिवहन विभाग की अोर से बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चक्रधरपुर में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान एसबीआइ शाखा के समीप स्वयंसहायता समूह के सदस्यों द्वारा वाहन चालकों को यातायात के नियम बताये गये. साथ ही जमशेदपुर के शंकर कुमार ने यमराज का रूप धर का वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के प्रति सजग किया. अभियान का नेतृत्व कर रहे डीटीओ विनय मनीष लकड़ा समेत नील मोहन तियु, अमित सुंडी, सुमित सुंडी, गौरव पुरती ने बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को गुलाब फूल दिया गया. उनसे हमेशा हेलमेट पहनने की अपील की गयी.
करीब दो घंटे तक चले इस जागरूकता अभियान में एएसपी अमन कुमार, नगर पर्षद उपाध्यक्ष आनंद कसेरा ने भी हेलमेट पहनने को लेकर बाइक चालकों को सजग किया. डीटीओ श्री लकड़ा ने बताया कि 9 से 15 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही यातायात नियमों से संबंधित परचे भी बांटे गये. अभियान में नितेस राठौर, शेख कुमार दास, साकेत कुमार का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें