14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 लाख कीमत की साल लकड़ियां जब्त

आनंदपुर. साड़िबा के पास मिला 300 बोटा चाईबासा : आनंदपुर-बानो (सिमडेगा) सीमावर्ती क्षेत्र में वन विभाग की छापामारी में बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोमवार की शाम वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर आनंदपुर के बहदा-गुल्लू गांव के बीच साड़िबा में छापामारी कर 50 लाख रुपये की साल की लकड़ी के 300 पीस […]

आनंदपुर. साड़िबा के पास मिला 300 बोटा

चाईबासा : आनंदपुर-बानो (सिमडेगा) सीमावर्ती क्षेत्र में वन विभाग की छापामारी में बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोमवार की शाम वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर आनंदपुर के बहदा-गुल्लू गांव के बीच साड़िबा में छापामारी कर 50 लाख रुपये की साल की लकड़ी के 300 पीस बोटा जब्त किये गये हैं. जब्त लकड़ियों को वन क्षेत्र कार्यालय मनोहरपुर में रखा गया है. हालांकि, मौके से सभी तस्कर फरार होने में कामयाब रहे.
विभाग ने स्थानीय लोगों की सूचना पर लकड़ी तस्करी के मामले में बानो थाना क्षेत्र के तालेखेल गांव निवासी निवासी जैनुल मियां, मकबूल मियां, लख्खू मियां, इमरान खान, ईकबाल खान, तजरुद्दीन मियां, रियाज मियां, आकोडा गांव के गिया सिंह, आनंदपुर के बहाड़ा गांव के लक्ष्मण सिंह को इस मामले में नामजद आरोपी बनाते हुए इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
वन संरक्षक प्रादेशिक अंचल चाईबासा विश्वनाथ साह, कोल्हान वन प्रमंडल पदाधिकारी विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में वनक्षेत्र पदाधिकारी बुधन राम, जॉन रॉबर्ट तिर्की एवं गणेश प्रसाद एवं करीब
50 लाख कीमत की साल…
तीन दर्जन होम गार्ड द्वारा उक्त अभियान को अंजाम दिया गया. कोयना वन क्षेत्र पदाधिकारी बुधन राम ने बताया कि उक्त स्थान पर तस्करी के उद्देश्य से लकड़ी इकट्ठा किये जाने की जानकारी विभाग को मिली थी. श्री राम ने बताया कि रांची का एक व्यक्ति तस्करी का मुख्य सूत्रधार है.
नौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज
वन विभाग की टीम ने की छापामारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें