छोटानागरा- मनोहरपुर मार्ग पर बुरुसाई टोला के पास हुई दुर्घटना
Advertisement
चालक को चक्कर आने से टाटा मैजिक कार से टकरायी, 10 घायल
छोटानागरा- मनोहरपुर मार्ग पर बुरुसाई टोला के पास हुई दुर्घटना गंभीर रूप से घायल सात का सेल के अस्पताल में चल रहा इलाज घायलों में एक को टाटा मेन अस्पताल में रेफर किया गया कार में बर्जर पेंट कंपनी के अधिकारी सवार थे तीनों रांची से किरीबुरु घूमने आ रहे थे किरीबुरु/मनोहरपुर : छोटानागरा- मनोहरपुर […]
गंभीर रूप से घायल सात का सेल के अस्पताल में चल रहा इलाज
घायलों में एक को टाटा मेन अस्पताल में रेफर किया गया
कार में बर्जर पेंट कंपनी के अधिकारी सवार थे
तीनों रांची से किरीबुरु घूमने आ रहे थे
किरीबुरु/मनोहरपुर : छोटानागरा- मनोहरपुर मुख्य सड़क पर जामकुंडिया गांव के बुरुसाई टोला के पास अनियंत्रित टाटा मैजिक सामने से आ रही कार से टकरा गया. घटना में दोनों वाहनों पर सवार 10 लोग घायल हो गये. घटना मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे की है. बताया जाता है कि टाटा मैजिक चालक को चक्कर आने के कारण दुर्घटना हुई. घटना में गंभीर रूप से घायल सात लोगों को सेल के किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जेनरल अस्पताल भर्ती कराया गया है. वहीं आंशिक रूप से घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सेल के चिड़िया व मनोहरपुर अस्पताल भेजा गया.
टाटा मैजिक छोटानागरा से सलाई जा रही थी: इस संबंध में टाटा मैजिक (जेएच-05 एवाई 2311) के चालक चालक राजू सांडिल ने बताया कि वह छोटानागरा से नौ सवारी लेकर सलाई जा रहा था. उसने तीन दिन से भूखा था. इसी वजह से मोड़ पर उसे चक्कर आ गया. इस कारण वह गलत दिशा चला गया और कार को टक्कर मार दी. कार में सवार तीनों रांची के रहने वाले: वहीं कार में सवार तीन लोग बर्जर पेंट कंपनी के अधिकारी हैं. वे रांची से किरीबुरु घूमने आ रहे थे. इनके लिए वन विभाग के गेस्ट हाउस में कमरा आरक्षित था. गंभीर रूप से घायलों में रवि श्रीवास्तव, राजू सांडिल, देवकी दास और बेलो कुई शामिल है. रवि श्रीवास्तव को टीएमएच रेफर किया गया है.
कार में सवार घायल
रवि श्रीवास्तव (40 वर्ष), कांटाटोली, रांची
सत्येंद्र शर्मा (49 वर्ष, चालक), कृष्णापुरी, चूटिया, रांची
3. शेखर झा (44 वर्ष), काेटाटोली, रांची
टाटा मैजिक में सवार घायल
राजू सांडिल (30 वर्ष, चालक), छोटानागरा
बेलो कुई (60 वर्ष), थाना- छोटानागरा
देवकी दास (70 वर्ष), दुइया, छोटानागरा
पंगेला देवगम (40 वर्ष), लेम्ब्रे, छोटानागरा
(सभी सेल अस्पताल किरीबुरु में इलाजरत)
प्रमिला सिद्धू व जयंती बोयपाई (चिड़िया अस्पताल में इलाजरत)
कुमलेन होरो (मनोहरपुर अस्पताल में इलाजरत)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement