सोनुवा : सोनुवा प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को योजनाओं की समीक्षा को लेकर बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने मुखिया, पंचायत सेवक,जनसेवक व रोजगार सेवकों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ श्री साव ने अनुपस्थित रहनेवाले पंचायत सेवक अभिमन्यू गोंड, गोलमुंडा पंचायत के रोजगार सेवक ब्रज मोहन
भूइयां एवं आसनतलिया पंचायत के रोजगार सेवक रूपेश कुमारा लाल को शोकॉज किया. बीडीओ ने प्रतिदिन एक पंचायत में कम से कम 150 मजदूरों को काम करवाने का निर्देश दिया. इस दौरान बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के गोलमुंडा, भालुरूंगी व बालजोडी पंचायत के 38 ग्रामीणों का प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया जायेगा. मौके पर बीडीओ श्री साव ने पंचायतवार मनरेगा व 14 वीं वित्त आयोग के योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में बीपीओ शीतल सिंकु समेत काफी संख्या में पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक, जनसेवक, रोजगार सेवक उपस्थित थे.