अंजुमन तरक्की उर्दू की बैठक आयोजित
Advertisement
बंद उर्दू स्कूलों को िफर से चालू करने का किया आग्रह
अंजुमन तरक्की उर्दू की बैठक आयोजित चक्रधरपुर : अंजुमन तरक्की उर्दू की एक बैठक मो असलम की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में उर्दू शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन उर्दू भाषी स्कूलों में कराने का निर्णय लिया गया. बीएमसी मकतब लोको को बंद कर दूसरे स्कूल में मर्ज […]
चक्रधरपुर : अंजुमन तरक्की उर्दू की एक बैठक मो असलम की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में उर्दू शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन उर्दू भाषी स्कूलों में कराने का निर्णय लिया गया. बीएमसी मकतब लोको को बंद कर दूसरे स्कूल में मर्ज कर दिये जाने का बैठक में विरोध किया गया.
राज्य सरकार को भाषाई स्कूलों को बंद नहीं करने की सलाह दी गयी तथा बंद स्कूलों को फिर चालू करने का आग्रह किया गया. सदस्यों ने कहा कि सभी सदस्य हुजूम बनाकर घर-घर जायेंगे और स्कूल व कॉलेज में बच्चों का दाखिला उर्दू भाषा की शिक्षा के लिए कराने का आग्रह करेंगे. यदि भाषा को बचाने के लिए बच्चों को शिक्षा नहीं दी गयी तो एक समय आयेगा
जब फारसी की तरह उर्दू भी खत्म हो जायेगी. जिसका जिम्मेदारी आज की नस्ल होगी. बैठक में मो अनीस जमाल, मो मंजर आलम, शम्स तबरेज, मो खालिक, फिरोज अखतर, शकील अहमद, मो आजम, मो असलम, मो शाहिद अखतर, मो तौकीर, मो जीलानी, शहजाद सुल्तान समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement