18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साथियों के साथ पिकनिक मनाने गयी थी दीपा

मझगांव. नाले से तीसरी की छात्रा का शव बरामदगी का मामला मझगांव : मझगांव थानांतर्गत बुरुइकुटी स्थित मार्चापी टोला से 500 मीटर दूर जंगल के नाले में तीसरी की छात्रा दीपा (9) का शव बरामदगी मामले में पुलिस को अहम सुराग मिला है. पुलिस के अनुसार छात्रा एक जनवरी को अपने साथियों के साथ गांव […]

मझगांव. नाले से तीसरी की छात्रा का शव बरामदगी का मामला

मझगांव : मझगांव थानांतर्गत बुरुइकुटी स्थित मार्चापी टोला से 500 मीटर दूर जंगल के नाले में तीसरी की छात्रा दीपा (9) का शव बरामदगी मामले में पुलिस को अहम सुराग मिला है. पुलिस के अनुसार छात्रा एक जनवरी को अपने साथियों के साथ गांव के पास जंगल में पिकनिक मनाने गयी थी. अब पुलिस पता लगा रही है कि अंतिम बार दीपा किसके साथ देखी गयी, उसके साथ कौन-कौन थे. पिकनिक स्थल पर कौन-कौन लोग थे, कौन बाहर से आया, इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. एक जनवरी को दीपा के पिता विश्वनाथ पिंगुवा व माता ओड़िशा के अंगरपदा बाजार करने गये थे.
घटनास्थल पर इंस्पेक्टर ने की जांच. मामले में रविवार को इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने घटनास्थल पर जांच की. पुलिस ने हर बिंदु पर बारीकी से जांच की. हालांकि घटनास्थल से पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने नाला (जहां शव मिला था) और जहां बच्ची का कपड़ा और चप्पल मिला था, सुराग की तलाश में जांच की. घटनास्थल और दीपा के घर के आसपास लोगों से पूछताछ की. छात्रा के हत्यारे अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश
दूसरी ओर छात्रा की हत्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण दीपा के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. छात्रा दीपा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार और गांव शोक में डूबा हुआ है. रविवार को बच्ची के शव पोस्टमार्स्टम चाईबासा सदर अस्पातल में कराया गया.
छात्रा के गले व सिर के दोनों हिस्से में चोट के निशान मिले. प्राथमिक विद्यालय बुरुइकुटी की कक्षा तीसरी की छात्रा दीपा का शव शनिवार को घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर एक नाले में मिला था. छात्रा स्कूल ड्रेस में थी. दीपा के कमर से उपर तक कपड़ा नहीं था. उसकी कमीज व चप्पल पास में पड़ी थी. छात्रा के गले व सिर के दोनों भाग में गंभीर चोट के निशान मिले हैं. प्रथम दृष्टया में छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद पहचान छिपाने की नीयत से हत्या का मामला सामने आ रहा है. पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है.
घटनास्थल के आसपास के लोगों से इंस्पेक्टर धीरेंद्र ने की पूछताछ
अंतिम बार बच्ची कब और किसके साथ देखी गयी, हो रही पड़ताल
छात्रा की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश, हत्यारों का अब तक सुराग नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें