10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हज होगा कैशलेस, 2 जिले को 59 का कोटा

हज यात्रा के लिये 2 जनवरी से शुरू हुआ आवेदन भरने का कार्य 24 तक भर सकेंगे आवेदन, आवेदन की प्रक्रिया होगी ऑनलाइन मेडिकल जांच की व्यवस्था होगी कड़ी अबतक पश्चिमी सिंहभूम से कुल 18 ने किया आवेदन चाईबासा : जिला प्रशासन ने हज यात्रा को कैशलेस बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है. हज […]

हज यात्रा के लिये 2 जनवरी से शुरू हुआ आवेदन भरने का कार्य

24 तक भर सकेंगे आवेदन, आवेदन की प्रक्रिया होगी ऑनलाइन
मेडिकल जांच की व्यवस्था होगी कड़ी
अबतक पश्चिमी सिंहभूम से कुल 18 ने किया आवेदन
चाईबासा : जिला प्रशासन ने हज यात्रा को कैशलेस बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है. हज यात्रा के लिए आवेदन व प्रोसेसिंग फीस कैश में नहीं ली जायेगी. लाभुक को हज की राशि चेक के जरिये हज कमेटी ऑफ इंडिया के एसबीआइ व यूनियन बैंक के खाते में देनी होगी. वहीं लाभुक इस राशि को आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) व एनइएफटी (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) के जरिये भी दे सकेंगे. पिछले साल हज यात्रा के लिए एक यात्री को 2,19,000 रुपये खर्च करने पड़े थे. इस बार यह राशि 2,50,000 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. कुर्बानी की राशि इस बार स्वेच्छा से हज यात्री इच्छानुसार यहां या सऊदी में जमा कर सकेंगे. पिछले साल की तरह इस बार भी आवेदन ऑनलाइन भरे जायेंगे.
कड़ाई से मेडिकल जांच
हज पर पाकुड़ की एक महिला द्वारा बच्चे को जन्म तथा उसकी राष्ट्रीयता को लेकर उपजे विवाद के कारण उसे भारत लाने में छह माह का समय लगा था. इस घटना बाद इस बार हज जाने वाले यात्रियों की मेडिकल जांच कड़ी की गयी है. हज यात्रियों के जांच के लिये भी अलग टीम की व्यवस्था की गयी है.
जगन्नाथपुर से सबसे अधिक आवेदन
2017 में हज के लिए पश्चिम सिंहभूम व सरायकेला खरसावां जिले को संयुक्त रूप से 59 हज यात्रियों के लिए कोटा प्राप्त हुआ है. यह कोटा 3000 की आबादी पर एक व्यक्ति कर दिया गया है. हज के लिए दो जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू है, जो 24 जनवरी तक चलेगी. अबतक पश्चिम सिंहभूम जिले से 18 लोगों ने आवेदन दिया है. इसमें 11 पुरुष व 7 महिलाएं शामिल हैं. सबसे ज्यादा आवेदन जगन्नाथपुर से 12 लोगों ने किया है. चाईबासा से चार व चक्रधरपुर से दो लोगों ने आवेदन किया है. नये नियम के तहत अब कोई भी व्यक्ति जीवन में एक बार हज कर पायेगा. पिछले साल जिले को मिला पूरा कोटा भर गया था.
यह रहेगी समस्या
पहले हज के लिए जिले के लोग एक साथ जाते थे, इस बार अलग-अलग ट्रूप में जायेंगे
मनी वैल्यूएशन कम होने से हज का खर्चा बढ़कर पहुंचेगा 2.50 लाख
क्या हुआ बेहतर
मिलेगी मेडिकल सुविधा
कैशलेस होने से लोगों को मिलेगा फायदा
हज यात्रियों का पासपोर्ट पुलिस विभाग तुरंत कर रहा क्लियर
पिछले साल हुई समस्या
पैसे लेने के बावजूद हज के दो यात्रियों को वीआइपी का दो विशेष सूटकेस नहीं मिला, न पैसे वापस किये गये
मक्का में ठहरने (होटल) की सुविधा घटिया होने को लेकर हाजियों ने जतायी नाराजगी
इस बार का हज कैशलेस होगा. हज से संबंधित राशि कैश में नहीं ली जायेगी. हज के लिए दोनों जिले को मिलाकर 59 लोगों का कोटा मिला है. अबतक 18 लोगों ने आवेदन किया है. पिछले बार की तरह इस बार भी आवेदन ऑनलाइन भरे जायेंगे.
जहांगीर हक, जिला संयोजक, हज कमेटी ऑफ इंडिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें