तीन माह बाद पुलिस को मिली सफलता
बड़बिल से चोरी कर बारीपदा में बेचा गया डंपर
बड़बिल : बड़बिल थानांतर्गत पुराने बस स्टैंड के पास टैक्सी स्टैंड से डंपर चोरी मामले में पुलिस ने तीन माह बाद वार्ड नंबर 10 निवासी नौसाद आलम उर्फ़ छोटू, वार्ड नंबर 8 निवासी मोहम्मद असलम और मझगांव निवासी लखन बिरुली को गिरफ्तार किया है. तीनों को गुरुवार को जेल भेजा गया. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार चोरी गया डंपर आरोपियों ने मयूरभंज के बारीपदा में पिंटू दास को बेचा था. बीते 29 सितंबर की रात टैक्सी स्टैंड के पास खटाल में खड़े हरबिंदर सिंह का डंपर (ओआर 14 एन 3834) चोरी हो गयी थी. पुलिस डंपर खरीदने वाले पिंटू दास और एक अन्य की तलाश कर रही है.
