12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

23 को रोजगार, 5 हाजी और 60 बच्चे सम्मानित

मुसलिम सेंट्रल अंजुमन का सम्मान समारोह चक्रधरपुर : मुसलिम सेंट्रल अंजुमन के सम्मान समारोह में 5 हाजी, 60 विद्यार्थियों को सम्मान दिया गया तथा 23 असहायों को रोजगार से जोड़ा गया. एसडीओ नंद किशोर गुप्ता, एसडीपीओ अमन कुमार, एसबीआइ के शाखा प्रबंधक एसएन सिन्हा समेत अन्य अतिथियों के हाथों उन्हें सम्मान से नवाजा गया. जिन […]

मुसलिम सेंट्रल अंजुमन का सम्मान समारोह

चक्रधरपुर : मुसलिम सेंट्रल अंजुमन के सम्मान समारोह में 5 हाजी, 60 विद्यार्थियों को सम्मान दिया गया तथा 23 असहायों को रोजगार से जोड़ा गया. एसडीओ नंद किशोर गुप्ता, एसडीपीओ अमन कुमार, एसबीआइ के शाखा प्रबंधक एसएन सिन्हा समेत अन्य अतिथियों के हाथों उन्हें सम्मान से नवाजा गया. जिन पांच हाजियों का अभिनंदन किया गया, उनमें रेलवे हाइस्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक हाजी मो इसराइल साहब, हाजी मतीउर्रहमान, हाजी इफ्तेखार अहमद,
हाजी नजीब अहमद अंसारी व उनकी पत्नी हज्जन नरगिस निगार शामिल हैं. अंजुमन के जकात व ताउन फंड से रोजगार के लिए मो अलीराज अंसारी, नौशाद अंसारी, रिजवान अखतर, सलाहउद्दीन अंसारी, अखतर अली व मो शाहिद की मदद की गयी. अरब जाकर रोजगार करने के लिए मो इरफान व करीम हुसैन की आर्थिक सहायता की गयी. इसके साथ की ट्राजर सिलाई के लिए बड़ी सिलाई मशीन जिन्हें दिया गया, उनमें नौशाद आलम, असगरी खातून, मुन्नी, अंजुम निसा, अमीना खातून, शहनाज बेगम, बशीरुन निसा, सबीहा खातून, जहां आरा बेगम, संजीदा खातून, अफसाना बेगम, फिरोजा खातून, रेहाना परवीन, साबरा खातून व संदीजा खातून शामिल हैं.
60 विद्यार्थी हुए सम्मानित.: एमएससी में कोल्हान विवि का सेकेंड टॉपर रफत परवीन, स्नातक में दीपक लोहार, फ्रांसिसका धनवार, पितांबर महतो, रश्मि बेक, किरण कुमारी, नफीसा कमर, अरीशा परवीन, सुमैया फिरदौस, मनीषा कुमारी, राधा श्रुति कुमारी, हलन शशि बागे, इंटरमीडिएट में रोहित नायर, तमन्ना महतो, अंकिता रानी, फौजिया नाज, सिमरन परवीन, सूफिया परवीन, सामिया शगुफी, आसिया समीरा, तहसीन हफीज, अफशा हक, रूबाना परवीन, सायमा परवीन, खुशबू जैनब परवीन, राबिया खातून, रजिया सुल्ताना व रेणु गुप्ता तथा माध्यमिक परीक्षा में सफल होने वाले मनी शंकर प्रधान,
विकास कुमार साव, शाहीन नाज, तौसीफ कैफी, फहद नियाज, कहकशां परवीन, निकहत जहां, मारिया हिरा, मो कासिफ, सायका फिरदौस, सादिया नाज, सारा नाज, मो अता आलम, जैनब जहां, अंजुम आरा, मो आदिल हुसैन, सकलैन अशरफ, अरसलान मुस्तफा, शाइस्ता खातून, मो कामरान, शफा साजरीन, समाया शबनम, मो जैद अनवर, मो गिलमान अनवर, मो सूबान अनवर, मुस्कान परवीन, फरहीन निशा, अमरीन नाज, थोमस बोदरा आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel