आक्रोश. बिजली तार में फंस बाइक सवार गिरा, टूटी कमर
परिजनों को आजीवन खर्च देने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने सड़क जाम की
वार्ता में इलाज का खर्च देने पर बनी सहमति
तीन घंटे बाद एसडीओ को ग्रामीणों से पुलिस ने मुक्त कराया
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर – टोकलो मुख्य मार्ग स्थित पेलो टुंगरी के समीप शनिवार की शाम बिजली तार में फंस कर गलियालोर निवासी बाइक सवार बहादुर प्रधान गिर गया. इससे प्रधान की कमर टूट गयी. आनन-फानन में ग्रामीणों ने बहादुर को घायलावस्था में ऑक्सफोर्ड पॉली क्लीनिक में भर्ती कराया. आक्राशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के एसडीओ राजेंद्र प्रसाद को सूचना दी. सूचना पाकर एसडीओ श्री प्रसाद घटना स्थल पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने एसडीओ को बंधक बना लिया
और सड़क जाम कर दी. एसडीओ तीन घंटे बंधक बने रहे. रात आठ बजे प्रशास पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओ को मुक्त कराया. इस दौरान लोगों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बीड़ी मजदूर बहादुर प्रधान का दुर्घटना हुई है. कमर टूटने से बहादुर आजीवन विकलांग हो गया है. विभाग आजीवन उसका व उसके परिवार का खर्च उठाये,अन्यथा ग्रामीण एकजुट होकर आंदोलन करेंगे.
इलाज का खर्च देने के आश्वासन के बाद जाम हटा
सड़क जाम व एसडीओ के बंधक की सूचना के बाद एसआइ भरत भूषण सिंह पुलिस बल साथ घटना स्थल पर पहुंचे.उन्होंने ग्रामीणों को पीड़ित बहादुर प्रधान के इलाच का खर्च कर देने का अाश्वासन दिया.इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया.
बंधक बने बिजली विभाग के एसडीओ और साथ में आक्रोशित ग्रामीण.
ऐसे घटी घटना
जानकारी के अनुसार शाम लगभग पांच बजे चक्रधरपुर के एक बीड़ी कंपनी से मजदूर बहादुर प्रधान बाइक से अपने गांव गलीयालोर जा रहा था. इस क्रम में चक्रधरपुर-टोकलो मुख्य मार्ग पेलो टुंगरी के समीप बिजली विभाग के मजदूर 11 हजार वोल्ट के तार को नीचे रख कर एक लाख 33 हजार वोल्ट के तार को टावर पर चढ़ाने का काम कर रहे थे. मजदूर पेलोटुंगरी के समीप जब पहुंचा, तो बिजली मिस्त्री ने जमीन पर पड़े तार को खींच लिया. तार खींचने के कारण बाइक सवार श्री प्रधान जमीन पर गिर पड़े. इससे उनकी कमर टूट गयी.