13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुल्हन मंडप से भागी तो प्रेमिका को उठाया

नोवामुंडी. झामुमो नेता पर शादी का बुखार नोवामुंडी : कथित प्रेमिका का अपहरण कर जबरन शादी का प्रयास कर रहे झामुमो जगन्नाथपुर प्रखंड के पूर्व उपाध्यक्ष सह मौजूदा जिला सदस्य कृष्ण सिंकू को नोवामुंडी पुलिस ने सोमवार की रात करीब 11 बजे मंडप से गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता के बयान पर नोवामुंडी पुलिस ने कृष्ण […]

नोवामुंडी. झामुमो नेता पर शादी का बुखार

नोवामुंडी : कथित प्रेमिका का अपहरण कर जबरन शादी का प्रयास कर रहे झामुमो जगन्नाथपुर प्रखंड के पूर्व उपाध्यक्ष सह मौजूदा जिला सदस्य कृष्ण सिंकू को नोवामुंडी पुलिस ने सोमवार की रात करीब 11 बजे मंडप से गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता के बयान पर नोवामुंडी पुलिस ने कृष्ण सिंकू, जेटिया थाना क्षेत्र के गीतिकेंदु गांव निवासी उसके सहयोगी मनोज लागुरी, हाटगम्हरिया थाना के जैरपी गांव निवासी बाटे सिंह उर्फ बोड़ो तथा अज्ञात स्कॉर्पियो चालक व वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
रात आठ बजे बैंक के पास से ही युवती को किया अगवा : पुलिस ने बताया कि झामुमो नेता कृष्ण सिंकू (49) का विवाह जेटेया थाना क्षेत्र के लंपाहेसा गांव में तय हुआ था. लेकिन, सोमवार को विवाह की रस्म अदायगी से पूर्व ही दुल्हन फरार हो गयी. दूल्हा कृष्ण सिंकू ने अपनी झूठी प्रतिष्ठा बचाने के लिए केनरा बैंक की नोवामुंडी शाखा में कार्यरत कथित प्रेमिका को रात आठ बजे बैंक के पास मिलने के लिए बुलाया. युवती कृष्ण सिंकू से मिलने के लिए बैंक के पास आ गयी.
सेंट्रल कैंप एरिया से किया अपहरण : मुलाकात के बाद घर लौट रही प्रेमिका का टिस्को के सेंट्रल कैंप एरिया से सोमवार की रात करीब आठ बजे कृष्ण व उसके साथियों ने अपहरण कर लिया. उसे जैरपी गांव में विवाह मंडप में ले जाया गया. युवती अपनी परिजनों को फोन न कर सके, इसके लिये उसका मोबाइल भी कृष्ण ने अपने पास रख लिया. युवती के विरोध के बावजूद उसे हल्दी लगाया कर मंडप में बैठाया गया व शादी की रश्म पूरी कर ली. इस बीच युवती ने मौका पाकर किसी के मोबाइल से गुंडीजोड़ा लखनसाई निवासी अपने परिचित मित्रभानु दास को घटना की जानकारी दी थी. उसने इसकी जानकारी युवती के भाई व पुलिस को दे दी.
युवती को बचाने पहुंचे तीन लोगों को बनाया बंधक
इसके बाद मित्रभानु अपने साथी सोमनाथ सिंकू व राज हेंब्रम के साथ युवती को छुड़ाने जैरपी स्थित विवाह मंडप पहुंच गया. लेकिन, वहां पर उपस्थित लोगों ने तीनों को बंधक बना लिया. इधर, घटना की सूचना पाकर नोवामुंडी पुलिस ने अन्य तीन थानों की पुलिस के साथ रात 11 बजे जैरपी गांव में धावा बोला. विवाह मंडप को चारों तरफ से घेर लिया गया. इस बीच नोवामुंडी के सहायक अवर निरीक्षक उमेश प्रसाद ने विवाह मंडप में घुसकर युवती को छुड़वाया व आरोपी दूल्हा कृष्ण सिंकू को गिरफ्तार कर नोवामुंडी थाने लाया. कृष्ण की गिरफ्तार के बाद उसे छुड़वाने के लिये दिन भर नेताओं व कार्यकर्ताओं का थाने में जमघट लगा रहा.
तीन थानों की पुलिस पहुंची जैरपी गांव मंडप में घुसकर युवती को छुड़ाया
आरोपी कृष्ण सिंकू मंडप से ही हुआ गिरफ्तार
पीड़िता के बयान पर नोवामुंडी थाने में कृष्ण सिंकू, जेटिया के गीतिकेंदु निवासी मनोज लागुरी, जैरपी गांव निवासी बाटे सिंह, स्कॉर्पियो चालक व वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें