राजनगर : अपराधी दुर्गा सोरेन को मौत की सजा सुनाये जाने की जानकारी उसके परिवार को रात तक नहीं थी. उसके परिवार में माता-पिता, दो भाई एवं एक बहन हैं. पत्नी कोलकाता में नर्स है.
मंगलवार की रात जब मीडिया प्रतिनिधि दुर्गा घर पहुंचे, तब पिता किशुन सोरेन घर के आंगन में बैठे बातचीत कर रहे थे. किशुन की तबीयत खराब है. कोर्ट के समय वह सरायकेला गये थे, लेकिन वकील ने बाद में जानकारी देने की बात कही थी. पिता किशुन सोरेन ने कहा कि कोर्ट के फैसले का वह सम्मान करते हैं. इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए वह वकील से बात करेंगे.