18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एवीबीपी हारी, सभी सीटों पर निर्दलीय जीते

चाईबासा : कोल्हान विवि के छात्र संघ चुनाव में टाटा कॉलेज के छह निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई.कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव में टाटा कॉलेज में पिछले साल की तुलना में इस साल तीन प्रतिशत वोटिंग की वृद्धि हुई है. पिछले साल 27 प्रतिशत कॉलेज में वोटिंग हुई थी. जबकि इस वर्ष 30.1 प्रतिशत मतदान […]

चाईबासा : कोल्हान विवि के छात्र संघ चुनाव में टाटा कॉलेज के छह निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई.कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव में टाटा कॉलेज में पिछले साल की तुलना में इस साल तीन प्रतिशत वोटिंग की वृद्धि हुई है. पिछले साल 27 प्रतिशत कॉलेज में वोटिंग हुई थी. जबकि इस वर्ष 30.1 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी, जो दो बजे तक चली. चार बजे से मतगणना का कार्य आरंभ कर दिया गया. टाटा कॉलेज में कुल दस बूथ बनाया गया.

प्रत्येक बूथ में चार से अधिक कर्मचारी को रखा गया. बिरसा मेमोरियल हॉल में दो बूथ, तीन गैलेरी में कुल छह बूथ तथा बाकी बूथ को क्लास रूम में रखा गया. मतदान की स्थिति प्रत्येक दो घंटा में विवि को देते रहे. सुबह दस बजे तक 314 वोट में पड़ा. जबकि 12 बजे तक 1300 तक वोटिंग सभी बूथ को मिलाकर पहुंच गया था. दो बजे तक कुल मतदान 1697 हुआ. कॉलेज में कुल वोटर 5628 है. कॉलेज प्रभारी प्रो कस्तुरी बोयपाई की निगरानी में मतदान संपन्न हुआ. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह व जिला प्रशासन के पदाधिकारी कॉलेज पहुंचकर चुनाव का जायजा लिया. सबों से शांतिपूर्ण वोटिंग कराने की बात कहीं गयी.
टाटा कॉलेज, चाईबासा
वोटिंग : 30.1 %
अध्यक्ष
जीते(वोट) हारे(वोट)
अभिमन्यु रावत(507) ——
उपाध्यक्ष
नेहरू करवा (524) ——
सचिव
अजय हेम्ब्रम (540) ——
संयुक्त सचिव
पूनम सिंकू (729) ——
उप सचिव
सुमन लागुरी (677) ——
विवि प्रतिनिधि
जोहार पूरती(497) ——

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें