20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोइलकेरा बीपीओ बरखास्त गुदड़ी बीडीओ होंेगे सस्पेंड

मनरेगा.लापरवाही व गबन के आरोप में डीसी ने की कार्रवाई तांतनगर व आनंदपुर की एलइओ का वेतन बंद चक्रधरपुर के बीपीओ का खूंटपानी में डीसी ने किया तबादला चाईबासा : उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने मनरेगा योजना में लापरवाही बरतने, बैठक में देर से आने के आरोप में बरखास्त करने का आदेश सोमवार को […]

मनरेगा.लापरवाही व गबन के आरोप में डीसी ने की कार्रवाई

तांतनगर व आनंदपुर की एलइओ का वेतन बंद
चक्रधरपुर के बीपीओ का खूंटपानी में डीसी ने किया तबादला
चाईबासा : उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने मनरेगा योजना में लापरवाही बरतने, बैठक में देर से आने के आरोप में बरखास्त करने का आदेश सोमवार को दिया है. राशि की गबन करने के आरोप, सरकारी कार्यों को गंभीरता से नहीं करने तथा अन्य लंबित आरोपों में डीसी ने गुदड़ी बीडीओ पर प्रपत्र क गठित कर सस्पेंड करने की सरकार से अनुशंसा करने का निर्देश डीडीसी को दिया है. गुदड़ी बीडीओ व गोइलकेरा बीपीओ का एक-एक दिन का वेतन कटौती करने का भी डीसी ने आदेश दिया है. हाल ही में गुदड़ी बीडीओ पर सारूगाड़ा पंचायत के लिए दी गयी पांच लाख रुपये का गबन करने का आरोप लगा है.
जांच में बीडीओ की भूमिका संदिग्ध पायी गयी थी. समाहरणालय सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीसी ने तांतनगर और आनंदपुर की एलइओ का वेतन बंद करने का आदेश दिया है. कार्य में लापरवाही के आरोप में डीसी ने दोनों एलइओ पर कार्रवाई की है. जिले में 122 मोबाइल कंपनियों के टावर हैं. डीसी ने सभी कंपनियों की नेट कनेक्टिविटी चेक करने का थाना प्रभारी व सीओ को आदेश दिया है. जिस कंपनी की नेट कनेक्टिविटी सही नहीं है, उसकी रिपोर्ट करने का डीसी ने आदेश दिया है. चक्रधरपुर के मनरेगा बीपीओ का डीसी ने खूंटपानी प्रखंड में तबादला कर दिया है. मौके पर डीडीसी, प्रशिक्षु आइएएस नमन प्रियेश लकड़ा तथा विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, बीपीओ आदि उपस्थित थे.
समाहरणालय सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा करते उपायुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि.
पूर्व मुखिया समेत तीन पर 90 लाख गबन के मामले में केस दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें