सोनुवा. पुलिस मुखबिरी के आरोप में की नृशंस हत्या
Advertisement
नक्सलियों ने दो ग्रामीणों का सिर और धड़ अलग-अलग कर फेंका
सोनुवा. पुलिस मुखबिरी के आरोप में की नृशंस हत्या सोनुवा : नक्सलियों ने रविवार की रात सोनुवा थाना अंतर्गत लोजों गांव के पुरनिया साईं निवासी धनसिंह जामुदा व कुदाबुरू गांव निवासी लोबो लोहार की पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए गला काटकर हत्या कर दी. उनके सिर और धड़ को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया. […]
सोनुवा : नक्सलियों ने रविवार की रात सोनुवा थाना अंतर्गत लोजों गांव के पुरनिया साईं निवासी धनसिंह जामुदा व कुदाबुरू गांव निवासी लोबो लोहार की पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए गला काटकर हत्या कर दी. उनके सिर और धड़ को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया. सोमवार दोपहर बाद करीब तीन बजे सोनुवा पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने एसडीपीओ अजय केरकेटा के नेतृत्व में गांव पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया.
लोजोंं गांव पुरनिया साईं से कुदाबुरू जाने वाली सड़क पर धनसिंह जामुदा (25) का शव व कुदाबुरू गांव के समीप नहर पर कुदाबुरू गांव निवासी लोबो लोहार उर्फ तेलेंग (38) का शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने घटनास्थल पर लाल स्याही से हस्तलिखित पोस्टर बरामद किया. पोस्टर के नीचे निवेदक भाकपा माओवादी लिखा हुआ था. लोजों गांव पुरनिया साईं से पुलिस ने एक जिंदा गोली भी बरामद की है.
मौके पर हाथ से लिखा पोस्टर बरामद
कुदाबुरू गांव की नहर किनारे पड़े लोबो लोहार के शव का पंचनामा करती पुलिस.
भोले-भाले ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं नक्सली
लोंजो मार्ग व कुदाबुरू केनाल के पास लोबो लोहार व धनसिंह जामुदा की हत्याकर नक्सली दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. नक्सलियों के मंसूबे पुलिस कभी कामयाब नहीं होने देगी. मृतक लोबो लोहार व धनसिंह भोले-भाले ग्रामीण थे. पुलिस मुखबिरी के आरोप में दोनों की हत्या किये जाने की खबर फैलायी जा रही है.
लेकिन, पुलिस से इनका किसी तरह का संपर्क नहीं था. न ही दोनों कभी थाने आये थे. लोबो लोहार गांव में लोहे का सामान बनाया करता है, जबकि धनसिंह किसान था. नक्सलियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. अजय केरकेट्टा, एसडीपीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement