चक्रधरपुर/ गोइलकेरा : वणी मेले को लेकर महादेवशाल धाम में आगामी 18 अगस्त तक तीन पैसेंजर ट्रेन व चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का 2 मिनट का ठहराव दे दिया गया है. पत्रांक ओपीटी39/मेला/पीटी के तहत उक्त ठहराव को दिया गया हैं. महीने भर प्रतिदिन सिर्फ तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का ठहराव दिया गया हैं. जबकि रविवार व सोमवार को पैसेंजर ट्रेन के अलावा चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव दिए गए हैं. इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव इस बार महादेवशाल धाम में नहीं दिया गया है.
Advertisement
18 अगस्त तक तीन जोड़ी पैसेंजर व चार जोड़ी एक्सप्रेस महादेवशाल में रुकेंगी
चक्रधरपुर/ गोइलकेरा : वणी मेले को लेकर महादेवशाल धाम में आगामी 18 अगस्त तक तीन पैसेंजर ट्रेन व चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का 2 मिनट का ठहराव दे दिया गया है. पत्रांक ओपीटी39/मेला/पीटी के तहत उक्त ठहराव को दिया गया हैं. महीने भर प्रतिदिन सिर्फ तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का ठहराव दिया गया हैं. जबकि […]
18 अगस्त तक तीन जोड़ी पैसेंजर व चार जोड़ी एक्सप्रेस महादेवशाल में रुकेंगी
चक्रधरपुर/ गोइलकेरा. श्रावणी मेले को लेकर महादेवशाल धाम में आगामी 18 अगस्त तक तीन पैसेंजर ट्रेन व चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का 2 मिनट का ठहराव दे दिया गया है. पत्रांक ओपीटी39/मेला/पीटी के तहत उक्त ठहराव को दिया गया हैं. महीने भर प्रतिदिन सिर्फ तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का ठहराव दिया गया हैं. जबकि रविवार व सोमवार को पैसेंजर ट्रेन के अलावा चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव दिए गए हैं. इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव इस बार महादेवशाल धाम में नहीं दिया गया है.
ट्रेनों के ठहराव के शिडयुल
ट्रेन नाम दिन/ प्रतिदिन
डेमु पैसेंजर प्रतिदिन
बिलासपुर पैसेंजर प्रतिदिन
नागपुर पैसेंजर प्रतिदिन
दक्षिण बिहार एक्सप्रेस रविवार व सोमवार
एलेप्पी एक्सप्रेस रविवार व सोमवार
कोरापुट एक्सप्रेस रविवार व सोमवार
उत्कल एक्सप्रेस रविवार व सोमवार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement