चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने एके उपाध्याय को डीएसडब्ल्यू नियुक्त किया है. विवि प्रशासन ने वर्तमान डीएसडब्ल्यू प्रो डॉ पद्मजा सेन के 31 मार्च को रिटायर होने के बाद यह निर्णय लिया है. प्रो एके उपाध्याय विवि में कुलसचिव पद पर भी अपनी सेवा दे चुके हैं. वे टाटा कॉलेज में शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं. विवि प्रशासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी. तीन साल तक वे इस पद पर बने रहेंगे.
कॉमर्स कॉलेज: डॉ एके ठाकुर बने प्रभारी प्राचार्य
चाईबासा. कॉमर्स कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ दुर्गा जाट 31 मार्च को रिटायर हो गये. कॉमर्स कॉलेज में सीनियरिटी के आधार पर डॉ एके ठाकुर को कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. कोल्हान विवि प्रशासन ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
