बड़बिल/नोवामुंडी : नोवामुंडी क्षेत्र में पशु संपदा के बचाव के लिए टाटा स्टील ग्रामीण विकास संस्था ने सोमवार को टोंटोपोसी गांव के दानावली टोला में पशु स्वास्थ्य प्रशिक्षण तथा पशु टीकाकरण शिविर का आयोजन किया.
इसमें 102 पशुओं को खुरहा रोग से बचाव के लिए एफएमडी (फुट एंड माउथ बीमारी) का टीकाकरण किया गया. इस वर्ष टीएसआरडीएस द्वारा ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करने की योजना है. शिविर में टीएसआरडीएस के कृषि पदाधिकारी केपी वर्मा ने ग्रामीणों को बीमारी के लक्षण बताते हुए रोग से बचाव के लिए समय से टीकाकरण करने की सलाह दी.
प्रशिक्षण में पशुओं की गलाघोंटू या डकहा एवं लंगड़ा बीमारी के संबंध में भी बताया गया. इस अवसर पर टीएसआरडीएस के पशुपालन सहायक श्री राम बरजो एवं श्री जयराम कारोबा ने सहयोग दिया. मौके पर जगबंधु गोप, सुसेन गोप, हरि गोप, सनातन गोप, मधु गोप तथा गुरूचरण आदि शामिल थे.