Advertisement
50 हजार व चार मोबाइल टपाये
पुरी-बड़बिल इंटरसिटी : नशाखुरानी गिरोह ने चार यात्रियों को लूटा चक्रधरपुर : पुरी-बड़बिल इंटरसिटी ट्रेन में बुधवार को नशाखुरानी गिरोह ने गिरिडीह के चार लकड़ी मिस्त्रियों को अपना शिकार बनाया. इन यात्रियों से नशाखुरानी गिरोह ने 50200 रुपये और चार मोबाइल लूट लिया. नशाखुरानी गिरोह के शिकार गिरीडीह निवासी अब्दुल अलीम, मो शाहबाज, मो तौहीद […]
पुरी-बड़बिल इंटरसिटी : नशाखुरानी गिरोह ने चार यात्रियों को लूटा
चक्रधरपुर : पुरी-बड़बिल इंटरसिटी ट्रेन में बुधवार को नशाखुरानी गिरोह ने गिरिडीह के चार लकड़ी मिस्त्रियों को अपना शिकार बनाया. इन यात्रियों से नशाखुरानी गिरोह ने 50200 रुपये और चार मोबाइल लूट लिया. नशाखुरानी गिरोह के शिकार गिरीडीह निवासी अब्दुल अलीम, मो शाहबाज, मो तौहीद व मुस्तफा अंसारी को चक्रधरपुर स्टेशन में बेहोशी की हालत में उतारा गया. चारों को इलाज के लिये रेलवे अस्पताल भेजा गया.
जहां गुरुवार को दोपहर में होश आने पर अब्दुल अलीम ने बताया कि बुधवार की रात करीब 6:45 बजे डांगुवापोसी से केंदपोसी स्टेशन के बीच एक व्यक्ति ने एक बिस्कुट दिया था. इसे खाते ही नींद आने लगी और बेहोशी की हालत में आ गये. चारों के जेब से मजदूरी का पैसा 50, 200 रुपया व चार मोबाइल लूट लिया. मो अलीम ने बताया कि वे बड़बिल में लकड़ी मिस्त्री का काम करते हैं. चारों पड़ोसी मजदूरी लेकर जिरुली से चक्रधरपुर और चक्रधरपुर से आद्रा सवारी गाड़ी में पुरुलिया जाने वाले थे. उन्होंने बताया कि मोहम्मद शाहबाज के जेब से 12 हजार रुपये, मो तौहीद का 12 हजार रुपये, मुस्तफा अंसारी का 19 हजार रुपये व मो अलीम का 7,200 रुपये मजदूरी व चार मोबाइल था. जिसे नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने लूट लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement