मनोहरपुर : मनोहरपुर में व्यापार करने वाले शंभु यादव को मंगलवार को आधार कार्ड निर्माण कराने से वंचित होना पड़ा. वह प्रखंड के नंदपुर पंचायत भवन में हो रहे आधार कार्ड की फोटोग्राफी कराने गया था. मशीन में हाथ की सिर्फ 10 अंगुलियों का प्रिंट लेने की व्यवस्था है, जबकि शंभु के दोनों हाथों में 12 व पैर में 12 उंगलियां है.
बीडीओ संजय पांडे ने बताया कि विशेष परिस्थिति के केस को चिह्न्ति किया जा रहा है, ऐसे लोगों की भी आधार कार्ड बनेगा. दो सप्ताह में इंजीनियर एक बार आयेंगे. इस दौरान उनका आधार कार्ड बनेगा. मालूम रहे कि शंभु के अलावा उपेंद्र यादव, मां भगवती देवी, पुत्री बेबी कुमारी, रीना कुमारी व बहन शोभा यादव को 22, 23 व 24 अंगुलियां है.
– राधेश –