12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गला घोंटकर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार, जेल

मामला टोंटो थाना के पुरनापानी का दुबरा सुंडी उर्फ रमेश सुंडी को उसके घर से किया गया गिरफ्तार हत्याकांड के दो आरोप पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार झींकपानी : टोंटो थाना अंतर्गत पुरनापानी (दिउरीसाई) में 22 जून को माली सुंडी (30) की गला घोंटकर हत्या करने के अप्राथमिकी अभियुक्त दुबरा सुंडी उर्फ रमेश सुंडी […]

मामला टोंटो थाना के पुरनापानी का

दुबरा सुंडी उर्फ रमेश सुंडी को उसके घर से किया गया गिरफ्तार

हत्याकांड के दो आरोप पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

झींकपानी : टोंटो थाना अंतर्गत पुरनापानी (दिउरीसाई) में 22 जून को माली सुंडी (30) की गला घोंटकर हत्या करने के अप्राथमिकी अभियुक्त दुबरा सुंडी उर्फ रमेश सुंडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को उसे चाईबासा जेल भेज दिया गया. जबकि हत्याकांड के मुख्य आरोपी सोनाराम सुंडी व सहयोगी लखन हेस्सा को पहले ही जेल दिया गया है. दुबरा उर्फ रमेश हेस्सा की गिरफ्तारी एसडीपीअो जगन्नाथपुर प्रदीप उरांव को मिली गुप्त सूचना पर हेस्सासुरनिया स्थित उसके घर से शुक्रवार रात 11 बजे की गयी.

छापेमारी में थाना प्रभारी ललन सिंह, एसआइ बाबूधन सोरेन व सशस्त्र जवान शामिल थे. गिरफ्तार दुबरा सुंडी हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र में वर्ष 2014 में हुई एक लूट के एक मामले में भी वांछित था. गौरतलब हो कि 22 जून की रात माली सुंडी अपने घर में सो रही थी. घर का दरवाजा खुला था. इसी दौरान माली का भैसुर (मुख्य आरोपी ) सोनाराम सुंडी, लखन हेस्सा व दुबरा उर्फ रमेश हेस्सा अंदर घुस आये और तीनों ने माली के साथ मारपीट कर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को बाइक पर लादकर गांव से दो किमीर दूर ले जाया गया. यहां एक पेड़ पर शव को गमछे से लटका दिया. माली की हत्या आंगन के सामने पानी बहने के विवाद को लेकर की गयी थी. मृतका के पति राजेश सुंडी ने 23 जून को टोंटो थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें