21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 फीट नीचे खाई में गिरी बस, तीन मरे

क्योंझर से किरीबुरू आ रही बस, मरने वालों में पूर्व जिला परिषद सदस्य भीबड़बिल : बोलानी थाना क्षेत्र के बोलानी-किरीबुरू मार्ग स्थित बोलानी बस्ती लेवल क्रासिंग के निकट क्योंझर से किरीबुरू आ रही बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पूर्व जिला परिषद सदस्य समेत दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 30 […]

क्योंझर से किरीबुरू आ रही बस, मरने वालों में पूर्व जिला परिषद सदस्य भी
बड़बिल : बोलानी थाना क्षेत्र के बोलानी-किरीबुरू मार्ग स्थित बोलानी बस्ती लेवल क्रासिंग के निकट क्योंझर से किरीबुरू आ रही बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पूर्व जिला परिषद सदस्य समेत दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज बोलानी तथा किरीबुरू स्थित सेल के अस्पताल में चल रहा है.

क्योंझर से किरीबुरू चलने वाली बस मधुमिता ओआर 09एन 7137 क्योंझर से बोलानी पहुंच कर लगभग 4.30 बजे किरीबुरू के लिए रवाना हुई थी. कुछ दूर आगे जाने के बाद बस बोलानी बस्ती लेबल क्रासिंग की चढ़ाई पर थी. तभी वाहन से चालक का नियंत्रण छूट गया. इसके बाद बस सीधे नीचे खाई में जा गिरी.

दुर्घटना में बस में सवार बोलानी बस्ती निवासी (बोलानी- बलागोड़ा-भद्रासाई ग्राम पंचायत क्षेत्र) 26 नंबर जोन की पूर्व जिला परिषद सदस्य कुमुदिनी नायक तथा निवारण महतो तथा बसंती नायक पति कपिलास नायक निवासी बोलानी बस्ती की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद तत्काल घायलों को बोलानी स्थित सेल के अस्पताल में पहुंचाया गया.

इसमें एक दर्जन से अधिक यात्रियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए किरीबुरू अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बस में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. बस की छत पर भी माल लदा हुआ था. मृत महिला व पुरुष कुछ ही दूर अपने घर के निकट बस से उतरने के लिए बस के गेट पर ही खड़े थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें