चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा. रेलवे के सीपीटीएम मुकुल जैन ने निर्देश जारी किया है.
जिसके तहत 20 जून को 18419 पुरी-दरभंगा व 22 जून को दरभंगा-पुरी एक्सप्रेस, 17 जून को 18449 पुरी-पटना व 12 जून को 18450 पटना-पुरी एक्सप्रेस, 26 जून को 12819 भूवनेश्वर-न्यू दिल्ली ओड़िशा संपर्क क्रांति व 25 जून को न्यू दिल्ली ओड़िशा संपर्क क्रांति-भुवनेश्वर एक्सप्रेस भाया टाटानगर एवं 24 जून को 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल व 24 जून को हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस भाया टाटानगर, भाया हिजली, नीमपुरा, गोकुलपुर, कलाईकुंडा होकर चलेगी. इस दौरान पुरी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन का समय पुरी-बालासोर व दरभंगा-पटना के बीच निर्धारित समय से चलेगी.
भुवनेश्वर-न्यू दिल्ली व पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस का समय भुवनेश्वर व पुरी से बालासोर, टाटानगर व न्यू दिल्ली एवं हरिद्वार में यथावत रहेगा. इन ट्रेनों में रॉलिंग व वटररिंग आसनसोल व टाटानगर स्टेशन में व्यवस्था की जायेगी.