चाईबासा : चाईबासा की महिला ने कोलकाता (बंगाल) के बलराम केशरी के खिलाफ मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजने व सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने 17 जुलाई को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. आरोपी बलराम केशरी फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया कोलकाता के केंद्रीय प्रभाग में कार्यरत है.
महिला ने बताया है कि बलराम केशरी उसका पूर्व से परिचित है. वर्ष 2012 से दोनों के बीच बातचीत थी. आरोपी ने शादी करने का आश्वासन दिया था. इसके बाद आरोपी ने उसे 8 लाख रुपये दहेज मांगा. पिता द्वारा देने में असमर्थता जताने पर शादी नहीं हुई. 2015 को आरोपी ने दूसरी लड़की से शादी की. इस बीच पीड़िता की शादी चाईबासा में हो गयी.
अब वह पीडब्ल्यूडी स्थित सीआरपीएफ कैंप चाईबासा के पास अपने पति के साथ रहती है. 15 अगस्त 2018 से आरोपी उसके साथ मोबाइल से बात करने का दबाव बनाते रहा. फेसबुक व मैसेज भेजने लगा. आरोपी ने अश्लील फोटो भेज कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव दिया. फोटो एवं पुरानी बातों की कॉल रिकॉडिंग सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी. उसने मामले की जानकारी अपने पति को दी.