चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय ने अपने अंगीभूत कॉलेजों में इस वर्ष बीबीए में नामांकन के लिए पूर्व निर्धारित शुल्क में कटौती कर दी है. इसके तहत विद्यार्थियों को अब सेमेस्टरवार कम शुल्क देना होगा.
Advertisement
वोकेशनल बीबीए के शुल्क में कटौती
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय ने अपने अंगीभूत कॉलेजों में इस वर्ष बीबीए में नामांकन के लिए पूर्व निर्धारित शुल्क में कटौती कर दी है. इसके तहत विद्यार्थियों को अब सेमेस्टरवार कम शुल्क देना होगा. विश्वविद्यालय द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार वोकेशनल बीबीए में सामान्य एवं ओबीसी के विद्यार्थियों को अब प्रति सेमेस्टर दस हजार […]
विश्वविद्यालय द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार वोकेशनल बीबीए में सामान्य एवं ओबीसी के विद्यार्थियों को अब प्रति सेमेस्टर दस हजार रुपये देने होंगे, जबकि एससी एवं एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्रति सेमेस्टर फीस की राशि मात्र नौ हजार रुपये होगी. ज्ञात हो कि अब तक विद्यार्थियों को प्रति सेमेस्टर फीस के रूप में 16 हजार रुपये का भुगतान करना पड़ता था. ज्ञात हो कि वोकेशनल बीबीए कोर्स में नामांकन के प्रति विद्यार्थियों में घटती दिलचस्पी के मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोर्स की फीस में कटौती करने का निर्णय लिया.
इसके बाद विद्यार्थियों को अब तीन साल के पूरे कोर्स के लिए पूर्व के 96 हजार रुपये के स्थान पर मात्र 60 हजार रुपये ही फीस के रूप में देने होंगे. हालांकि देर शाम तक विश्वविद्यालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. ध्यान रहे कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए नामांकन आरंभ हो चुका है. हालांकि कई कॉलेजों में अब तक एक भी विद्यार्थी ने आवेदन जमा नहीं किया है.
शुल्क कम होने के बाद आवेदन आने की संभवना हो सकती है. ज्ञात हो कि कुलपति डॉ शुक्ला महंती की अध्यक्षता में विवि प्रशासन की आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. इसके अलावा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विज्ञान, कला एवं वाणिज्य, तीनों संकायों के विद्यार्थी बीबीए पाठ्यक्रम में नामांकन ले सकते हैं, इसके लिए विद्यार्थी के इंटर में 45 प्रतिशत प्राप्तांक होने चाहिएं.
कुलपति डॉ महंती ने कहा कि विद्यार्थियों का बीबीए कोर्स में रुझान बनाये रखने तथा आनेवाले समय में रोजगार वाले अन्य पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुल्क में कटौती की गयी है. मौके पर एफओ सुधांशु कुमार, एफए मधुसदन, कुलसचिव डॉ एसएन सिंह, प्रॉक्टर डॉ एके झा, संजीव आनंद आदि उपस्थित थे.
कोल्हान विवि की वेबसाइट अपडेट नहीं, साल भर पहले रिटायर हुईं डॉ शशिलता आज भी सदस्य
वर्षों से महीनों तक पूर्व प्रभारी प्राचार्य बने डॉ केएन प्रधान व डॉ आशा मिश्रा अब भी सदस्यों में दर्ज
वेबसाइट में परीक्षा विभाग को छोड़ कर अन्य किसी भी तरह की सूचना पूरी तरह सही नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement