हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया प्रखंड के कुशमुंडा पंचायत में आज भी विकास कार्यों से अछूता है. सरकारी योजनाअों से वंचित यहां के ग्रामीण आज भी पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाअों को तरस रहे हैं. पंचायत के बाइबुरू, लाडुसाई, कुदुरसाई एवं लोवापी गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंची है और न पेयजल की सुविधा है.
शौचालय एवं पीएम आवास समेत अन्य विकास योजनाओं से भी इस क्षेत्र को वंचित रखा गया है. ग्रामीणों का कहना है कि इस पंचायत में मूलभूत सुविधाअों की घोर कमी है. आये दिन सरकार द्वारा विकास के उद्देश्य से योजनाएं तो कई चलायी जा रही हैं, लेकिन समुचित तरीके से उन्हें धरातल पर नहीं उतारा जाता है. प्रशासन की लापरवाही व जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण आज भी यहां के ग्रामीणों का जीवन संघर्षमय बना हुआ है. सिर्फ चुनाव के समय वोट बैंक की तरह हमारा उपयोग होता है.