चक्रधरपुर : भीषण गर्मी के कारण चक्रधरपुर के बीचों बीच से गुजरने वाली संजय नदी का जलस्तर घट गया है. संजय नदी चक्रधरपुर की जीवन रेखा कही जाती है. नदी का जलस्तर कम होते ही दर्जनों की संख्या में मछुआरे मछली पकड़ने के लिए हावी हो गये है. प्रत्येक दिन सुबह से नदी में मछुवारा मछली पकड़ कर रहे है.
जिससे स्नान करने वालों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है. संजय नदी में प्रतिदिन पांच हजार से अधिक लोग स्नान व अन्य कार्य करते है. जलस्तर घट जाने के कारण आसनतलिया, थाना नदी घाट, पुरानी बस्ती घाट, दंदादासाई वार्ड संख्या पांच, बंगलाटांड आदि क्षेत्र में लोगों के लिए पानी की दिक्कतें शुरू हो गयी है. स्थानीय लोगों ने कहना है कि मछुवारा अहले सुबह आकर पानी को दूषित कर चल जाते है. जिससे दूषित जल में नहाने के लिए लोग विवश हो रहे है.