जिला में बनाये जायेंगे 38 सौ अतिरिक्त इंदिरा आवास
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम में अतिरिक्त 38 सौ इंदिरा आवास बनाये जायेंगे. इसके लाभुकों को 48 हजार पांच सौ के बजाय अब 75 हजार रुपया दिया जायेगा. सभी लाभुकों को एक सितम्बर से बायोमैट्रिक प्रणाली के तहत सीधे बैंक खाते से राशि का भुगतान किया जायेगा.
इसकी घोषणा बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित मनरेगा की बैठक में की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी उपायुक्त बाल किशुन मुंडा ने आगामी 30 जून तक सभी लंबित विकास योजनाओं को पूरा करने का निर्देश संबंधित बीपीओ को दिया. विभिन्न पंचायतों में विकास कार्यो के लिए दी गयी राशि का ब्योरा लिया.
राशि का समय से खर्च नहीं होने पर संबंधित बीडीओ को फटकार भी लगायी. राशि के उठाव तिथि से लेकर अब तक की प्रगति रिपोर्ट पर भी चर्चा की गयी. वहीं आगामी 10 जून से शुरू होने वाले विभागीय ऑडिट के लिए अकाउंट से संबंधित सभी कागजात को दुरुस्त करने का आदेश दिया गया. मौके पर एपीओ संतोष साहू सहित विभिन्न प्रखंडों के बीपीओ उपस्थित थे.