गर्मी ने मई में लोगों का जीना मुहाल किया
Advertisement
चाईबासा में पारा 42 डिग्री, जनजीवन अस्त-व्यस्त
गर्मी ने मई में लोगों का जीना मुहाल किया चाईबासा : गर्मी ने मई में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लगातार पारा चढ़ने से जन जीवन अस्त-व्यस्त है. भीषण गर्मी व लू चलने से बदन झुलस रहा है. गर्मी लोगों की बेचैनी बढ़ा रही है. कड़ी धूप से इंसान ही नहीं पशु पक्षी […]
चाईबासा : गर्मी ने मई में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लगातार पारा चढ़ने से जन जीवन अस्त-व्यस्त है. भीषण गर्मी व लू चलने से बदन झुलस रहा है. गर्मी लोगों की बेचैनी बढ़ा रही है. कड़ी धूप से इंसान ही नहीं पशु पक्षी भी प्रभावित हैं. बुधवार को जिले का तापमान 42 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है.
हालांकि न्यूनतम पारा 24 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. फनी तूफान के कारण माह का पहला पांच दिन पारा 40 से नीचे रहा. वहीं बीते दस दिनों से पारा 40 डिग्री से ऊपर है. राज्य मौसम विभाग की माने, तो अगले पांच दिनों में तापमान में कमी की संभावना नहीं है. अगले दो दिनों तक पुरबा हवा व उसके बाद पछुआ हवा चलने की उम्मीद है. इससे आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. इससे कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement