घायलों में सुमित कुमार ठाकुर (27) और रूपलाल लोहार (38) शामिल
चाईबासा : चाईबासा-सरायकेला मार्ग पर मुफ्फसिल थाना अंतर्गत टोंटो गांव के पास बाइक से गिरकर दो युवक घायल हो गये. घटना शुक्रवार सुबह करीब पौने पांच बजे की है. घायल चाईबासा के कुम्हारटोली (तेलंगाखुरी) निवासी सुमित ठाकुर (27) एवं खरसावां कृष्णापुर निवासी रूपलाल लोहार (38) काे पुलिस की मदद से सदर अस्पताल लाया गया. दोनों को अंदरूनी चोट आयी है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की भोर करीब चार बजे दोनों बाइक से कृष्णापुर जा रहे थे.
बाइक सुमित चला रहा था. इसी दौरान टोंटो गांव के पास अचानक एक ट्रक सामने आ गये, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खेत में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दोनों घायल अवस्था में काफी देर तक वहीं पड़े रहे. सुबह जब लोगों की नजर उन पर पड़ी, तो पुलिस को सूचना दी गयी. दोनों कुम्हारटोली स्थित सरकारी शराब दुकान में काम करते हैं.