रायकेरा के लक्ष्मीपुर गांव की है घटना, मृत प्यारी मिंज खुदपोस की थी रहनेवाली
Advertisement
मनोहरपुर में करंट से महिला मजदूर की मौत
रायकेरा के लक्ष्मीपुर गांव की है घटना, मृत प्यारी मिंज खुदपोस की थी रहनेवाली मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना अंतर्गत रायकेरा के लक्ष्मीपुर में भवन निर्माण कर रही दो महिलां मजदूर करंट की चपेट में आ गयीं. इससे खुदपोस निवासी प्यारी मिंज (22) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला बिराजमनी भेंगरा […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना अंतर्गत रायकेरा के लक्ष्मीपुर में भवन निर्माण कर रही दो महिलां मजदूर करंट की चपेट में आ गयीं. इससे खुदपोस निवासी प्यारी मिंज (22) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला बिराजमनी भेंगरा (30) गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बिराजमनी का इलाज मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीपुर निवासी परमेश्वर महतो अपनी जमीन पर घर का निर्माण करा रहे हैं. भवन निर्माण में लगी दोनों महिलाएं मुड़े हुए छड़ को सीधा कर रही थीं. इसी दौरान छड़ का संपर्क 11 हजार केवी के विधुत तार से हो गया. इससे दोनों महिलाएं प्रभावित हो गयीं.
घटना के बाद दोनों को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्यारी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि मनोहरपुर से आनंदपुर की ओर जा रही 11 हजार केवी के विद्युत तार निर्माणाधीन घर के नजदीक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement