17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर : मां केरा की प्रतिमा नदी से बरामद, पुजारी ने ही चुरायी थी मूर्ति, पुजारी गिरफ्तार

चाईबासा/चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के केरा मंदिर से 11 दिन पूर्व चोरी गयी मां की प्रतिमा मिल गयी है. उसे खुद मंदिर के पुजारी दुर्गाचरण कर उर्फ सिरका ने चुराया था और मंदिर के पीछे पुलिया के नीचे नदी में मिट्टी के अंदर छिपा दिया था. पुलिस ने प्रतिमा को बरामद कर लिया है. आरोपी पुजारी को […]

चाईबासा/चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के केरा मंदिर से 11 दिन पूर्व चोरी गयी मां की प्रतिमा मिल गयी है. उसे खुद मंदिर के पुजारी दुर्गाचरण कर उर्फ सिरका ने चुराया था और मंदिर के पीछे पुलिया के नीचे नदी में मिट्टी के अंदर छिपा दिया था. पुलिस ने प्रतिमा को बरामद कर लिया है. आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
एसपी चंदन झा ने मंगलवार को बताया कि 24 नवंबर की रात केरा मंदिर से मां की 400 वर्ष पुरानी प्रतिमा चोरी कर ली गयी थी. घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी और मूर्ति की बरामदगी के लिए एसआइटी का गठन किया था. टीम ने चोरी की जांच बारीकी से शुरू की तो कई ऐसी बातों का पता चला जिससे पुजारी दुर्गाचरण कर पर संदेह प्रबल हो गया. पुजारी व दो अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया.
  • मंदिर के पास पुलिया के नीचे नदी में छुपा दी थी प्रतिमा
  • 24 नवंबर की शाम आरती के बाद ही पुजारी ने दिया था घटना को अंजाम
  • ताला तोड़ने में इस्तेमाल सब्बल और चाबी भी बरामद
आर्म्स एक्ट और मूर्ति चोरी में जेल जा चुका है
इस बीच यह भी खुलासा हुआ कि दुर्गाचरण इससे पहले वर्ष 1992 में आर्म्स एक्ट तथा 2009 में केरा मंदिर से मूर्ति चोरी के मामले में जेल जा चुका है. इसी साल जून में केरा मंदिर से दान पेटी चोरी के मामले में भी उसकी संलिप्तता बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें