हर दिन 12 टन कचरे का हो रहा उठाव
Advertisement
चाईबासा. प्रतिटन 1400 रुपये खर्च का एकरारनामा हुआ
हर दिन 12 टन कचरे का हो रहा उठाव चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए राज्य सरकार एक टन कचरा उठाव करने पर 1400 रुपये खर्च करेगी. इसके लिए दिल्ली की एक कंपनी को जिम्मा दिया गया. कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार चाईबासा शहर से रोजाना करीब 12 टन कचरा […]
चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए राज्य सरकार एक टन कचरा उठाव करने पर 1400 रुपये खर्च करेगी. इसके लिए दिल्ली की एक कंपनी को जिम्मा दिया गया. कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार चाईबासा शहर से रोजाना करीब 12 टन कचरा उठाव होता है. इस हिसाब से कंपनी को रोजाना 16,800 रुपये, प्रति माह 5.04 लाख रुपये व सालाना 60.48 लाख रुपये भुगतान करना होगा. इस राशि का भुगतान के लिए राज्य सरकार ने करार किया है.
नप ने नौ गाड़ियां कंपनी को उपलब्ध करायी
शहर में सूखा और गीला कचरा उठाव के लिए 9 वाहनों का उपयोग हो रहा है. नगर परिषद ने अपनी 11 में से 9 गाड़ियां कंपनी को उपलब्ध करायी है. इन वाहनों का रखरखाव कंपनी करेगी. गाड़ियों में डीजल भरने व चालक का जिम्मा कंपनी का होगा.
कचरा प्रबंधन की नहीं हुई व्यवस्था
कंपनी को कचरा उठाव के साथ प्रबंधन भी करना है. कचरा प्रबंधन प्लांट के अभाव में कंपनी कचरा को स्थानीय श्मशान काली के आगे डंप कर रही है. कंपनी एक माह से कचरा का उठाव किया जा रहा है.
चाईबासा शहर को साफ-सुथरा रखने पर जोर
प्रति टन कचरा उठाव के लिए कंपनी को 1400 रुपये का भुगतान करना है. यह भुगतान सरकारी स्तर पर होगा. हालांकि कंपनी को अब तक कचरा रि-साइकिल के लिए प्लांट उपलब्ध नहीं कराया जा सका है.
– कमल सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद चाईबासा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement