चक्रधरपुर : बंदगांव प्रखंड के टेबो थानांतर्गत डारोंग गांव के एक मजदूर की शुक्रवार को उसके दो दोस्तों ने गला रेत कर हत्या कर दी. सूचना पाकर रविवार को पुलिस मृतक के घर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चक्रधरपुर भेजा. आरोपी दोनों दोस्त गांव से फरार हो गये हैं. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. कैलाश बोदरा के छोटे भाई के बयान पर पुलिस ने गांव के ही सोमा भक्ता व बिरसा नागी पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. दोनों गांव से फरार हैं.
हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, डारोंग गांव के कैलाश बोदरा (40) को गांव के ही सोमा भक्ता तथा बिरसा बागी शुक्रवार रात 10 बजे बिरनी की छत्ता लाने के बहाने घर से बुला कर जंगल ले गये थे. तीनों आपस में दोस्त थे. रात करीब 12 बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचा, तो उसकी पत्नी मतिन बोदरा ने परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. अगले दिन शनिवार को ग्रामीण जब लकड़ी काटने जंगल गये तो चांपवा गांव के लकड़ाडेरा जंगल में उसका शव पड़ा देखा. इसके बाद ग्रामीण उसके शव को घर लेकर आये और पुलिस को घटना की सूचना दी.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सूचना मिलने के अगले दिन रविवार को पुलिस कैलाश के घर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए उसके शव को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा. इसके बाद पुलिस ने उसके छोटे भाई रतोन बोदरा के बयान पर टेबो पुलिस ने डारोंग गांव के ही सोमा भक्ता व बिरसा नागी के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की.