अचानक आ धमके अज्ञात हमलावर ने ली आलोमनी की जान
बेटे ने साजिश के तहत मां की हत्या की जतायी आशंका
चाईबासा : कुमारडुंगी थानांतर्गत तिरिलिपोसी गांव में शुक्रवार को खेत से धनरोपनी कर घर लौट रही एक अधेड़ महिला की अज्ञात हमलावर ने चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर कुमारडुंगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चाईबासा भेज दिया. मृतका के बेटे के बयान पर पुलिस ने एक अज्ञात अपराधी पर मामला दर्ज किया है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुमारडुंगी के तिरिलपोसी गांव में शुक्रवार शाम लगभग चार बजे आलोमनी लोहरा (60) तथा निलिमा गागराई दोनों खेत में धनरोपनी कर एक साथ घर की ओर लौट रही थीं. इसी दौरान रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति आया और उसने आलोमनी लोहरा की छाती में चाकू से वार कर दिया. इसे देख निलिमा डर कर वहां से भाग गयी और गांव पहुंचकर उसने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. जानकारी पाकर ग्रामीण खेत दौड़ते हुए पहुंचे. तब तक अपराधी वहां से भाग चुका था और खेत में आलोमनी लोहरा मृत अवस्था में पड़ी थी. इसके बाद ग्रामीण मुंडा ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आलमोनी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने उसके बेटे शत्रुघ्न लोहरा के बयान पर एक अज्ञात अपराधी पर मामला दर्ज किया.
एक व्यक्ति से खेत की ओर घूमने का कारण पूछा था
आलोमनी के बेटे शत्रुघ्न लोहरा ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर लगभग तीन बजे एक व्यक्ति खेत की ओर घूम रहा था. इस दौरान उसकी मां ने उससे खेत की ओर घूमने का कारण पूछा था. तब वह सिर्फ हंस रहा था. उसने पागलों की तरह अपनी वेशभूषा बना रखी थी. उस समय वह बिना कुछ बोले वहां से कहीं चला गया.