बाइक, नकद, नकली रसीद, कई लाइसेंस और आधार कार्ड जब्त
Advertisement
भद्रासाई-बड़बिल मुख्य मार्ग पर पुलिस ने दबोचा
बाइक, नकद, नकली रसीद, कई लाइसेंस और आधार कार्ड जब्त जूस दुकान का रसीद देख एक चालक ने पुलिस को दी जानकारी बड़बिल : खुद को आरटीओ (सड़क व परिवहन अधिकारी) बता भद्रासाई-बड़बिल मुख्य मार्ग पर ट्रक चालकों से वसूली कर रहे युवक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी इमरान खान बड़बिल […]
जूस दुकान का रसीद देख एक चालक ने पुलिस को दी जानकारी
बड़बिल : खुद को आरटीओ (सड़क व परिवहन अधिकारी) बता भद्रासाई-बड़बिल मुख्य मार्ग पर ट्रक चालकों से वसूली कर रहे युवक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी इमरान खान बड़बिल बायपास रोड के गौरो गैरेज के पास रहता है. उसके पास से अवैध वसूली के 1450 रुपये, बाइक (ऑडी 09जी 4584), फर्जी रसीद और ट्रक ड्राइवरों से जब्त किया गया ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड बरामद हुआ है. आरोपी ट्रक ड्राइवरों पर आरटीओ का धौंस जमाकर रुपये ऐंठता था. गुरुवार को एक ट्रक ड्राइवर से पांच सौ रुपये वसूलते बड़बिल पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
ट्रक चालकों को जूस दुकान का रसीद देता था : आरोपी जानता था कि खनिज क्षेत्र में ज्यादातर चालक कम पढ़े लिखे होते हैं. इसे लेकर वह चालकों से पैसे ऐंठने के बाद उन्हें चांदनी फ्रुट जूस सेंटर का रसीद देता था. इस दौरान एक पढ़े लिखे ड्राइवर ने रसीद देख बड़बिल पुलिस को सूचना दी.
सेना जवान के जैसे कपड़े पहनता था आरोपी
आरोपी इमरान शातिर है. किसी को शक न हो इसलिए ज्यादा समय सेना के जवानों जैसा कपड़े पहनता था. ऐसे में सीधे साधे ट्रक ड्राइवरों को उसपर जरा भी शक नहीं होता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement