10 शौचालयों पर खर्च हुए 2.60 करोड़ रुपये
Advertisement
नौ सामुदायिक शौचालयों में लटके ताले, खुले में शौच जा रहे लोग
10 शौचालयों पर खर्च हुए 2.60 करोड़ रुपये चक्रधरपुर : स्वच्छता रैंकिग में भले ही नगर परिषद चक्रधरपुर राज्य स्तर पर बेहतर स्थान पाने का दावा कर रही है, लेकिन वर्तमान हालात यह है कि शहरी क्षेत्र में बने 10 सामुदायिक शौचालयों का अब तक अाधिकारिक रूप से उद्घाटन नहीं किया गया है. प्रत्येक शौचालय […]
चक्रधरपुर : स्वच्छता रैंकिग में भले ही नगर परिषद चक्रधरपुर राज्य स्तर पर बेहतर स्थान पाने का दावा कर रही है, लेकिन वर्तमान हालात यह है कि शहरी क्षेत्र में बने 10 सामुदायिक शौचालयों का अब तक अाधिकारिक रूप से उद्घाटन नहीं किया गया है. प्रत्येक शौचालय लगभग 26 लाख रुपये की लागत से निर्माण किया गया है. लगभग 2.60 करोड़ रुपये की लागत से बनी 10 सामुदायिक शौचालय का अब तक उपयोग नहीं किया है. लगभग चार माह पूर्व से शौचालय बन कर तैयार है. अनुमंडल अस्पताल समीप निर्मित शौचालय चालू है. बाकी नौ शौचालय में ताला लटका है. शौचालयों में बिजली कनेक्शन नहीं है. शहर के विभिन्न वार्डों में संवेदकों के माध्यम से बने सामुदायिक शौचालय उदघाटन से पूर्व ही टूट फूट रहे है. इन सामुदायिक शौचालयों का शहरवासी और राहगीर समुचित लाभ नहीं ले पा रहे हैं. सामुदायिक शौचालय के रख-रखाव व देखभाल करने की जिम्मेदारी एनजीओ को दी गयी है.
बिजली लगते ही सामुदायिक शौचालयों का होगा उद्घाटन
नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि सामुदायिक शौचालयों में बिजली कनेक्शन लगते ही उद्घाटन कर दिया जायेगा. सामुदायिक शौचालयों की देखरेख का जिम्मा लोक कला परिषद पटना नामक संस्था को दिया गया है. शौचालयों के उदघाटन की तैयारी चल रही है.
नदी किनारे झाड़ियों में लोग शौच करने को विवश
नगर पर्षद द्वारा चक्रधरपुर के वार्ड संख्या एक पुरानी बस्ती के सीढ़ी नदी घाट, बलिया घाट, पाउड़ी मंदिर के पास, कुदरीबाड़ी श्मशान घाट, दंदासाई संजय नदी के किनारे, विजय नदी दंदासाई उर्दू स्कूल के पास, पंप रोड, बंगलाटांड नदी किनारे, अनुमंडल अस्पताल के समीप, प्रखंड कार्यालय बीआरसी भवन के पास 10 सामुदायिक शौचालय बनाया गया है. लेकिन उद्घाटन नहीं होने की वजह से लोग पूर्व की तरह नदी किनारे व झाड़ियों में शौच करने को मजबूर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement