रूदिया पंचायत के चैनपुर गांव की घटना, नौ माह पहले ही दोनों ने किया था प्रेम विवाह, नहीं पता चली घटना की वजह
Advertisement
चांडिल में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
रूदिया पंचायत के चैनपुर गांव की घटना, नौ माह पहले ही दोनों ने किया था प्रेम विवाह, नहीं पता चली घटना की वजह कुछ समय से तनाव में थे संजय हेंब्रम और चांदनी टुडू आधुनिक पावर प्लांट में काम करने के साथ डीजे चलाता था संजय पुलिस ने कमरे से बरामद किया एक सुसाइड नोट […]
कुछ समय से तनाव में थे संजय हेंब्रम और चांदनी टुडू
आधुनिक पावर प्लांट में काम करने के साथ डीजे चलाता था संजय
पुलिस ने कमरे से बरामद किया एक सुसाइड नोट
दोनों के परिजनों से पुलिस ने की पूछताछ
चांडिल : चांडिल थानांतर्गत रूदिया पंचायत के चैनपुर गांव में मंगलवार रात एक दंपती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर बुधवार की सुबह सरायकेला एसपी चंदन सिन्हा मौके पर पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम भेज दिया. पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. संजय हेंब्रम व चांदनी टुडू ने नौ माह पूर्व ही प्रेम विवाह किया था. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय हेंब्रम (20) व उसकी पत्नी चांदनी टुडू (18) बुधवार की सुबह हो जाने के बाद भी काफी देर तक नहीं जगे. कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक था.
इस
चांडिल में पति-पत्नी…
दौरान संजय की मां ने कई बार आवाज लगाकर उन्हें जगाने का प्रयास किया. इसके बाद उन्होंने संजय के नाना श्रवण हांसदा को उन्हें जगाने के लिए भेज दिया. श्रवण ने भी कई बार दरवाजा खट-खटाकर उन्हें जगाने का प्रयास किया. लगातार दरवाजा खटखटाने के बाद भी उनके नहीं जगने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. दरवाजा खुलते ही परिजनों ने देखा कि संजय और चांदनी का शव कमरे में फांसी के फंदे पर झूल रहा था. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर सरायकेला एसपी चंदन सिन्हा, एसडीपीओ संदीप भगत, इंस्पेक्टर शियाशरण प्रसाद, थाना प्रभारी आदिकांत महतो मृत दंपती के घर पहुंचे और जिस कमरे में दंपती ने फांसी लगायी थी उसे खंगाला. इसी दौरान वहां से कॉपी में लिखा हुआ एक सुसाइड नोट मिला. फिर एसपी ने संजय की मां, पिता तथा नाना व लड़की के पिता से एक-एक कर मामले की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
मंगलवार को ही पत्नी के मामा घर से लौटे थे दोनों. मंगलवार को संजय अपनी पत्नी चांदनी को लेकर कांड्रा के बेलटाड़ स्थित उसके मामा के घर गया हुआ था. घर आकर दोनों एक साथ जंगल में सूखी लकड़ी लाने भी गये थे. शाम में खाना खाने के बाद दोनों अपने कमरे में चले गये थे.
शादी समारोह में हुआ था दोनों के बीच प्रेम. संजय हेंब्रम आधुनिक पावर प्लांट में काम करने के साथ-साथ डीजे का का भी संचालन करता था. एक शादी समारोह में वह अपना डीजे लेकर चांडिल थाना क्षेत्र के छोटालाखा गांव गया हुआ था. इसी दौरान उसकी चांदनी टुडू से मुलाकात हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया. इसके बाद नवंबर 2017 में दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया.
कई दिनों से तनाव में थे दोनों. बताया जा रहा है कि संजय व चांदनी बीते कई दिनों से तनाव में थे. हालांकि इसका जिक्र उनलोगों ने किसी से नहीं किया था. इस कारण तनाव के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले का अनुसंधान करने में जुटी हुई है.
नाना के घर में रहता है संजय का पूरा परिवार. संजय व उसकी पत्नी तथा उसके पिता मूचीराम हेंब्रम, माता तंबू व बड़े भाई सभी चैनपुर स्थित नाना के घर में ही रहते थे. उसके नाना श्रवण हांसदा रेलवे से सेवानिवृत्त हुए हैं. दोनों की मौत से पूरा परिवार सदमें में है.
कोट:
प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है. दोनों किसी बात को लेकर तनाव में थे. पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह से मामले का पता चल पायेगा.
– चंदन सिन्हा, एसपी सरायकेला-खरसावां
सुसाइड नोट में लिखा : मैं जिंदगी से नफरत करती हूं
एक काॅपी में लिखा हुआ सुसाइड नोट पुलिस के हाथ लगा है. इसमें चांदनी ने अंग्रेजी में लिखा है, ‘आइ हेट यू लाइफ (मैं जिंदगी से नफरत करती हूं).’ उसके बाद कई बार ‘आइ हेट यू’ और ‘लव’ लिखा है. पुलिस इस सुसाइड नोट की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement