मुफस्सिल थाना अंतर्गत बड़बिल गांव की घटना
Advertisement
सास ने हड़िया पीने से मना किया तो बहू ने लगायी फांसी
मुफस्सिल थाना अंतर्गत बड़बिल गांव की घटना तीन बच्चों की मां थी महिला, पुलिस कर रही जांच मजदूरी नहीं मिलने से परेशान थी महिला चाईबासा : मजदूरी नहीं मिलने से परेशान महिला को सास ने ज्यादा हड़िया पीने से मना किया, तो घर में ओढ़नी की सहारे फांसी लगा ली. मृतका प्रतिमा पुरती (32) तीन […]
तीन बच्चों की मां थी महिला, पुलिस कर रही जांच
मजदूरी नहीं मिलने से परेशान थी महिला
चाईबासा : मजदूरी नहीं मिलने से परेशान महिला को सास ने ज्यादा हड़िया पीने से मना किया, तो घर में ओढ़नी की सहारे फांसी लगा ली. मृतका प्रतिमा पुरती (32) तीन बच्चों की मां है. घटना एक जुलाई की दोपहर मुफस्सिल थाना अंतर्गत बड़बिल गांव की है. पुलिस ने सोमवार की सुबह करीब 10 बजे घर से शव बरामद कर पोस्टमॉटर्म के लिए सदर अस्पताल भेजा.
टाली उठाकर देखा तो फंदे से लटक रही थी पत्नी : जानकारी मिलते ही नंदलाल घर आया और दरवाजा धकेला पर नहीं खुला. इसके बाद सीढ़ी लगाकर घर की छत पर चढ़ गया. टाली हटा कर देखा तो अंदर पत्नी को फांसी पर झूल रही थी. वह टाली हटाकर अंदर घुस गया. हालांकि और पत्नी को फांसी से नहीं उतारा.
बाहर आवाज लगा रहा था बेटा, अंदर फांसी पर झूल रही थी मां
मृतका के पति नंदलाल पुरती ने बताया कि रविवार की सुबह प्रतिमा मजदूरी के लिए गयी थी. काम नहीं मिलने पर घर लौट आयी. यहां उसने घर में हड़िया सेवन किया. अत्याधिक हड़िया का सेवन करते देख सास ने मना किया था. इसके बाद नये घर में अकेली प्रतिमा ने कमरा अंदर से बंद कर फांसी लगी ली. वहीं पति व बच्चे पुराने घर में थे. दोपहर में नहाने के लिए पति ने बेटे को कपड़ा लाने के लिए नया घर भेजा. घर का दरवाजा बंद था. बेटे ने आवाज लगायी, लेकिन मां ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद बेटे ने आकर पिता को घर बंद होने की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement