घायलों का चंपुआ अनुमंडल अस्पताल में हुआ इलाज
Advertisement
एमपी से झारखंड आ रही टूरिस्ट बस गड्ढे में पलटी, 12 लोग घायल
घायलों का चंपुआ अनुमंडल अस्पताल में हुआ इलाज ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया पुलिस मामला दर्ज कर बस निकालने में जुटी थी जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर थानांतर्गत करंजिया हाट के पास जैंतगढ़- चाईबासा मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह पांच बजे एक टूरिस्ट बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. बस में […]
ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया
पुलिस मामला दर्ज कर बस निकालने में जुटी थी
जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर थानांतर्गत करंजिया हाट के पास जैंतगढ़- चाईबासा मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह पांच बजे एक टूरिस्ट बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. बस में सवार करीब एक दर्जन लोगों को हल्की चोटें आयी है. सभी को चंपुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं गड्ढे से बस निकालने का प्रयास जारी था. उक्त बस मध्य प्रदेश से करीब 25 लोगों को लेकर टूर पर निकली थी. उक्त बस सोमवार को ओड़िशा से झारखंड के लिए निकली थी.
तेजी से वाहन चला रहा था चालक
घायलों ने बताया कि हम मध्य प्रदेश से टूर पर रवाना हुआ हैं. सोमवार को ओड़िशा से झारखंड के लिए निकले थे. चालक तेजी से बस चला रहा था. करंजिया हाट के पास चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया. बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. चूंकि सड़क से गड्ढा ज्यादा गहरा नहीं था इसके कारण टूरिस्टों की जान बच गयी.
गड्ढे में पानी होता तो हो सकता था बड़ा नुकसान : ग्रामीणों ने बताया कि अगर गड्ढे में पानी जमा होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. वैसे पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है.
घटना के बाद चीख पुकार मच गयी
ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद चीख पुकार मच गयी. ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं पुलिस को जानकारी दी गयी. ग्रामीणों ने बस में से लोगों को निकालना शुरू किया. पुलिस के पहुंचने पर घायलों को अस्पताल ले जाया गया. यहां सभी का इलाज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement