11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली बना रहा मिस्त्री सीढ़ी से गिरा, दो लोग हुए घायल

चाईबासा : चाईबासा के मेरीटोला बस्ती में बिजली लाइन बनाने के दौरान दो मिस्त्री सीढ़ी से गिर गये. घटना सोमवार की दोपहर करीब दो बजे की है. घायलों में मंगल सिंह एक्का (45) और पंचु हांसदा (35) शामिल है. मंगल सिंह एक्का के सिर और पंचु हांसदा के बायां पैर टूट गया है. दोनों को […]

चाईबासा : चाईबासा के मेरीटोला बस्ती में बिजली लाइन बनाने के दौरान दो मिस्त्री सीढ़ी से गिर गये. घटना सोमवार की दोपहर करीब दो बजे की है. घायलों में मंगल सिंह एक्का (45) और पंचु हांसदा (35) शामिल है. मंगल सिंह एक्का के सिर और पंचु हांसदा के बायां पैर टूट गया है. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दोनों मेरीटोला बस्ती में लाइन बनाने के लिए गये थे. पोल पर सीढ़ी लगाकर मंगल सिंह ऊपर चढ़कर तार ठीक कर रहा था. उसी समय संतुलन बिगड़ गया और नीचे गिर गया. नीचे खड़े पंचु ने उसे बचाना चाहा तो उसका पैर टूट गया. मंगल सिंह एक्का नाली पर सिर के बल गिर गया. मंगल सिंह गिदराज प्राइवेट ठेका कंपनी में कार्यरत है. वह मनोहरपुर थाना क्षेत्र के गालमोर गांव का निवासी है. पंचु हांसदा विद्युत विभाग का स्थायी कर्मचारी है. घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग कनीय अभियंता समेत अन्य कर्मचारी सदर अस्पताल पहुंचे.

हाथियों के भय से शाम होते ही घरों में कैद हो रहे लोग
प्रभावित गांव
पांचपोखरिया, शंकरपुर, मंगलपुर, जगन्नाथपुर, रामला, रजिया, दुड़िता, पातला, महेश्वरपुर, कंचनपुर, फोगु, रीघा, घाघरबेड़ा, जामदलक, चमकपुर एंव चिमला आदि गांव में हाथियों से दहशत है.
वन विभाग हाथी भगाओ दस्ता को बुलाकर इन हाथियों को जल्द जंगल की ओर खदेड़ेगा.
– घनश्याम बारिक, रेंजर, चंपुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें