चाईबासा : चाईबासा के मेरीटोला बस्ती में बिजली लाइन बनाने के दौरान दो मिस्त्री सीढ़ी से गिर गये. घटना सोमवार की दोपहर करीब दो बजे की है. घायलों में मंगल सिंह एक्का (45) और पंचु हांसदा (35) शामिल है. मंगल सिंह एक्का के सिर और पंचु हांसदा के बायां पैर टूट गया है. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दोनों मेरीटोला बस्ती में लाइन बनाने के लिए गये थे. पोल पर सीढ़ी लगाकर मंगल सिंह ऊपर चढ़कर तार ठीक कर रहा था. उसी समय संतुलन बिगड़ गया और नीचे गिर गया. नीचे खड़े पंचु ने उसे बचाना चाहा तो उसका पैर टूट गया. मंगल सिंह एक्का नाली पर सिर के बल गिर गया. मंगल सिंह गिदराज प्राइवेट ठेका कंपनी में कार्यरत है. वह मनोहरपुर थाना क्षेत्र के गालमोर गांव का निवासी है. पंचु हांसदा विद्युत विभाग का स्थायी कर्मचारी है. घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग कनीय अभियंता समेत अन्य कर्मचारी सदर अस्पताल पहुंचे.