जगह की कमी के कारण 50 छात्राओं का भविष्य अंधकारमय
Advertisement
चयन के बाद भी नहीं हो पाया दाखिला
जगह की कमी के कारण 50 छात्राओं का भविष्य अंधकारमय आनंदपुर : कस्तूरबा की तर्ज पर आनंदपुर प्रखंड में चल रहे झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में छठवीं की छात्राओं का दाखिला नहीं हो पाया है. जिसके कारण छात्राओं के अभिभावक चिंतित हैं. झारखंड आवासीय विद्यालय में वर्ष 2018-19 में छठवीं कक्षा में छात्राओं के आवेदन […]
आनंदपुर : कस्तूरबा की तर्ज पर आनंदपुर प्रखंड में चल रहे झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में छठवीं की छात्राओं का दाखिला नहीं हो पाया है. जिसके कारण छात्राओं के अभिभावक चिंतित हैं. झारखंड आवासीय विद्यालय में वर्ष 2018-19 में छठवीं कक्षा में छात्राओं के आवेदन पर 50 छात्राओं को दाखिला के चयनित किया गया था. किंतु प्रबंधन समिति द्वारा जगह की कमी के कारण इस पर रोक लगा दी गयी है. ज्ञात हो कि आनंदपुर प्रखंड में बालिका विद्यालय का संचालन पंचायत भवन में किया जा रहा है. वर्तमान में वहां 142 छात्राएं अध्यनरत हैं. प्रबंधन समिति ने जगह की व्यवस्था होने पर ही अतिरिक्त छात्राओं के लिए दाखिले की बात कही है.
विद्यालय की वार्डन वाणीश्री प्रधान ने बताया कि प्रबंधन समिति द्वारा निर्णय लिए जाने की बात से अधिकारियों को अवगत कराया गया था. उस दौरान डीएसइ नीलम आइलीन तोपनो ने कहा था कि अगर नामांकन नहीं होगा तो एक क्रम टूट जाएगा. विद्यालय में नामांकन के लिए विभाग विचार कर रहा है कि झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण छात्राओं को सोनुवा अथवा मनोहरपुर कस्तूरबा विद्यालय में दाखिला दिलाया जायेगा. मगर इस विचार पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है.
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में जगह की कमी है. जिस कारण वर्तमान में रह रहे छात्राओं को भी असुविधा हो रही है. प्रबंधन समिति ने यह निर्णय लिया है कि जब तक विद्यालय भवन का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक कक्षा 6 में नया नामांकन नहीं लिया जायेगा. स्कूल में दो और शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
नीलम आइलीन तोपनो, डीएसइ, चाईबासा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement