28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

287 पदों के लिये 1,567 ने दी परीक्षा

चाईबासा : केंद्रीय सशस्त्र बलों के 287 आरक्षी जेनरल डय़ूटी पुरुष पदों के लिए पश्चिम सिंहभूम जिले के 1567 युवाओं ने रविवार को जिला स्कूल में लिखित परीक्षा दी. जिनमें एसटी के 1462, एससी के 12, ओबीसी के 62 तथा जनरल के 31 विद्यार्थी शामिल हुए. किन्हीं कारणों से चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा का […]

चाईबासा : केंद्रीय सशस्त्र बलों के 287 आरक्षी जेनरल डय़ूटी पुरुष पदों के लिए पश्चिम सिंहभूम जिले के 1567 युवाओं ने रविवार को जिला स्कूल में लिखित परीक्षा दी. जिनमें एसटी के 1462, एससी के 12, ओबीसी के 62 तथा जनरल के 31 विद्यार्थी शामिल हुए.

किन्हीं कारणों से चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा का परिणाम पांच जून को घोषित किया जायेगा. परीक्षा में पीठासीन पदाधिकारी के रूप में जितेंद्र कुमार ओझा, प्रथम सदस्य के रूप में डिप्टी कमांडेंट गोपाल, द्वितीय सदस्य के रूप में असिस्टेंड कमांडेंट प्रमोद कुमार तथा पर्यवेक्षक के रूप में डॉ मनीष कुमार उपस्थित थे. 287 सीटों की इस दौड़ में जिले के 3042 युवाओं ने किस्मत आजमायी थी.

पहले चरण की परीक्षा (दौड़, लम्बाई व छाती की चौड़ाई) में 1471 उम्मीदवार छंट गये थे. जबकि चयनित हुए 1571 उम्मीदवारों ने रविवार को दूसरे चरण के लिए लिखित परीक्षा दी है. जिसमें चयनित होने वाले उम्मीदवार तीसरे चरण में मेडिकल टेस्ट में शामिल करेंगे. जिसके उपरांत मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें