15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोल्हान गवर्नमेंट इस्टेट की मांग करनेवाला रामो बिरूवा गिरफ्तार

चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल को अलग देश घोषित करने के लिए खूंटपानी प्रखंड स्थित भोया गांव के बिंदीबासा में 18 दिसंबर 2017 को बड़े आयोजन की तैयारी और नया झंडा फहराने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने 84 साल के रामो बिरूवा को शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे गिरफ्तार कर लिया. राज्य प्रशासनिक […]

चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल को अलग देश घोषित करने के लिए खूंटपानी प्रखंड स्थित भोया गांव के बिंदीबासा में 18 दिसंबर 2017 को बड़े आयोजन की तैयारी और नया झंडा फहराने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने 84 साल के रामो बिरूवा को शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे गिरफ्तार कर लिया. राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रह चुके मंझारी थाना क्षेत्र के भगाबिला गांव निवासी रामो बिरूवा फरार था.
उसकी गिरफ्तार चाईबासा शहर के एसपीजी मिशन कंपाउंड से हुई. यहां वह निर्मल पान नामक व्यक्ति के घर किराये पर अपनी पत्नी के साथ दो माह से छिप कर रह रहा था. एसपी मयूर पटेल कन्हैयालाल को रामो बिरूवा के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. कई भागों में विभक्त होकर टीम एसपीजी मिशन स्कूल के कंपाउंड तक पहुंची.
इलाके को घेर लिया गया. इसके बाद डीएसपी प्रकाश सोय व अन्य पुलिस अधिकारी हथियार के साथ रामो बिरूवा के आवास में पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद सदर अस्पताल में उसकी जांच करायी गयी. इसके बाद कोर्ट में पेश कर उसे तुरंत चाईबासा जेल भेज दिया गया.
गिरफ्तारी के बाद की नौटंकी : गिरफ्तार होने के बाद रामो बिरूवा ने कुछ देर नौटंकी भी की. पत्नी से पहले अपना हैट मंगाया, जिसे मुकुट की तरह पहना.
इसके बाद अपने कमरे से कागज मंगाया. फिर हरी कलम मंगायी. कागज पर उसने मामले में बेल मिलने की बात लिखी. इसके अलावा यह भी लिखा कि 18 दिसंबर की घटना के बाद वह साइलेंट (शांत) हो गया है. लेकिन पुलिस पर असर नहीं होता देख, उसने पत्नी से च्यवनप्राश और पानी मंगाये. च्यवनप्राश खाने और पानी पीने के बाद वह पुलिस के साथ बाहर निकल गया.
पूछताछ में उसने पुलिस को कुछ नहीं बताया. सुनने में दिक्कत होने के कारण भी पुलिस के सवालों के जवाब नहीं दे पा रहा था. पूरी तैयारी के साथ गयी थी पुलिस : रामो को पकड़ने गयी पुलिस को यह अंदेशा नहीं था कि वह यहां अपनी पत्नी के साथ अकेला होगा. पुलिस मान कर चल रही थी कि उसके समर्थक वहां काफी संख्या में होंगे, जो गिरफ्तारी का विरोध करेंगे.
इसलिए पुलिस किसी भी परिस्थिति से निबटने की पूरी तैयारी के साथ पहुंची थी. लेकिन रामो की गिरफ्तार के दौरान उसका कोई समर्थक सामने नहीं आया था.
चाईबासा के खूंटपानी प्रखंड स्थित भोया गांव के बिंदीबासा से हुई गिरफ्तारी
अलग राष्ट्र ध्वज फहराने की थी तैयारी
रामो बिरूवा ने भोया गांव स्थित बिंदीबासा में 18 दिसंबर 2017 को दिन में 11 बज कर 11 मिनट और 11 सेकेंड पर अलग देश का झंड़ा फहराने का ऐलान किया था. सभी मुंडा व मानकी को इस आयोजन में शामिल होने का न्योता दिया था. इसकी जानकारी होने पर प्रशासन ने कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी.
इसके बावजूद रामो व उसके समर्थक सभा की तैयारी में जुटे रहे. इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में धारा 144 लगाते हुए कार्यक्रम स्थल पर बने स्टेज को हटा दिया. खूंटपानी की बीडीओ सुनीला खलखो के बयान पर पांड्राशाली ओपी में रामो बिरूवा, मुन्ना बानसिंह सहित 45 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पुलिस मुन्ना बानसिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
पहले भी गिरफ्तार हो चुका है
कोल्हान गवर्नमेंट इस्टेट के नाम पर राजस्व वसूली से संबंधित अपना नियम और कानून चलाने के आरोप में पुलिस ने रामो बिरूवा को आठ अप्रैल 2017 की रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महुलसाई स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया था
रामो बिरूवा खुद को खेवटदार घोषित कर और मुंडाओं की नियुक्ति कर अवैध भू-लगान की वसूली करा रहा थारामो बिरूवा की ओर से अवैध वसूले गये लगान को जमा करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक की आसनतलिया शाखा में बचत खाता संचालित है, जिसे प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया था
इस मामले में रामो बिरूवा के अलावा पिलका गांव निवासी विजय पगुवा व सोदा हेम्ब्रोम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी
रामो बिरूवा के एसपीजी मिशन स्कूल के कंपाउंड में होने की सूचना मिली थी. वहां छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसे जेल भेज दिया गया है.
– प्रकाश सोय, डीएसपी, हेडर्क्वाटर
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel