13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनगर: बस के धक्क से बाइक दंपती व बच्चा घायल

हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर घटी घटना बाइक पर सवार थे एक परिवार के तीन लोग, महिला की स्थिति गंभीर बस छोड़ कर ड्राइवर फरार राजनगर : हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर राजनगर प्लस टू स्कूल के पास पुरुषोत्तम बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के तीन व्यक्ति घायल हो गये. उनमें […]

हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर घटी घटना

बाइक पर सवार थे एक परिवार के तीन लोग, महिला की स्थिति गंभीर
बस छोड़ कर ड्राइवर फरार
राजनगर : हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर राजनगर प्लस टू स्कूल के पास पुरुषोत्तम बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के तीन व्यक्ति घायल हो गये. उनमें एक महिला की स्थिति काफी नाजुक है. सभी घायलों को राजनगर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घटना आज दोपहर करीब ढाई बजे की बतायी जाती है. घटना के संबंध मे बताया जाता है कि रुंगटा माइंस चालियामा का कर्मचारी बबन कुमार सिंह (32वर्ष), उसकी पत्नी रेणु देवी (28) एवं बेटी वंदना कुमारी (7) बाइक (एचपी 12 डी 7980) से जमशेदपुर किसी डॉक्टर के पास इलाज के लिए गये थे. वहां से लौटने के क्रम में उनकी बाइक राजनगर प्लस टू स्कूल के पास पुरुषोत्तम बस की चपेट में आ गयी, जिससे तीनों जख्मी हो गये. बताते हैं कि बस चालक किसी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, जिसके दौरान बाइक उसकी चपेट में आ गयी. पुलिस ने पुरुषोत्तम बस एवं मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है. बस का चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा.
योगेश्वर को पदमुक्त कर नया ग्राम प्रधान चुना जाये
प्रधान को हटाने के लिए ग्रामीणों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों की सहमति के बिना प्रस्ताव पारित कराने का आरोप
आदिवासी विकास समिति में अपने सगे संबंधियों को रखा
सरायकेला. सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुड़कुम गांव के निवासियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर प्रधान योगेश्वर सरदार को पदमुक्त कर नया ग्राम प्रधान चुनने की मांग की है. ग्रामीणों ने प्रधान पर ग्रामीणों को विश्वास में लिये बिना कोई भी प्रस्ताव पारित करा लेने तथा किसी भी बैठक की ग्रामीणों को सूचना तक नहीं देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर 350 की आबादी वाले गांव में फर्जी हस्ताक्षर से प्रस्ताव पारित कराये जाने का आरोप लगाते कहा है कि ऐसे प्रस्तावों में गांव सिर्फ आठ -दस लोगों की ही सहमति होती है. ग्रामीणों ने प्रधान पर पीएम आवास योजना में भी लाभुकों से पैसे वसूले जाने का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने तीन-चार वर्ष पूर्व गांव में गुप्त रूप से बैठक कर मुड़कुम पहाड़ को लीज पर दे दिया, उसमें ग्रामीण सहमत नहीं थे. इसी प्रकार उन्होंने प्रधान द्वारा पंचायत सेवक राजेश राम व स्वयंसेवक की मिलीभगत से गांव में मनमाने तरीके से आदिवासी विकास समिति भी गठित करने का आरोप लगाते हुए कहा है
कि प्रधान ने उसमें सिर्फ अपने सगे-संबंधियों को ही रखा है. ग्रामीणों ने ज्ञापन की प्रतिलिपि एसडीओ,बीडीओ व सीओ को भी सौंपते हुए ग्राम प्रधान को पदमुक्त कर ही गांव में नयी योजनाएं शुरू करने की मांग की है. मौके पर जगतराम मुर्मू, झाड़ी नायक, गुरुवारी नायक, उपेंद्र नायक,पार्वती सरदार, जयराम तांती, जोंगामाई गोडसोरा, राजकिशोर सरदार, सुरू तापे, जोंगा मुंडुइया, कुनी अमंग, लक्ष्मी देवगम, सोमवारी मुर्मू, सपना सरदार, सुनील गोप समेत कई अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें