बेंगलुरु की कंपनी को काम पूरा करने की दी जिम्मेवारी
Advertisement
सौर ऊर्जा से रौशन होगा अनुमंडल अस्पताल
बेंगलुरु की कंपनी को काम पूरा करने की दी जिम्मेवारी चक्रधरपुर : चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल को सौर ऊर्जा से रौशन करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस माह के पहले सप्ताह तक अस्पताल में सोलर प्लेट से विद्युत का उत्पादन व उपयोग शुरू हो जायेगा. इसके लिए सभी सामान की उपलब्धता सुनिश्चित कर […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल को सौर ऊर्जा से रौशन करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस माह के पहले सप्ताह तक अस्पताल में सोलर प्लेट से विद्युत का उत्पादन व उपयोग शुरू हो जायेगा. इसके लिए सभी सामान की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है. राज्य सरकार ने इसके लिए बेंगलुरु की एक कंपनी को कार्य पूर्ण करने की जिम्मेवारी सौंपी है. अस्पताल की छत पर सोलर प्लेट स्थापित कर दिया गया है. फिलहाल बैट्री व सोलर प्लेट का कनेक्शन कार्य चल रहा. अब अस्पताल में सौर ऊर्जा से बल्ब व पंखा चलाने से लेकर अन्य कार्य किये जायेंगे.
लगाये गये 10-10 केवीए के दो सोलर सिस्टम :
अनुमंडल अस्पताल में 10-10 केवीए का दो सोलर सिस्टम लगाया गया है. जिसके सहारे अस्पताल को 24 घंटे बिजली मिलेगी. अस्पताल में सोलर सिस्टम लग जाने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी.
जेनेरेटर की उपयोगिता होगी समाप्त
सोलर सिस्टम लग जाने से अनुमंडल अस्पताल में जेनेरेटर की उपयोगिता समाप्त होगी. जेनेरेटर चलाने के लिए ईंधन पर खर्च होने वाली मोटी रकम की बचत होगी. साथ ही बिजली बिल की मोटी रकम की भरपाई करने से भी छुटकारा मिलेगा. वर्तमान समय में प्रतिमाह हजारों रुपये की राशि खर्च होती है. सौर ऊर्जा प्लांट लगने से अस्पताल प्रशासन को आर्थिक बोझ से मुक्ति मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement